Connect with us

news

नीमच सिटी के ब्रह्माकुमारी केन्द्र में शिवरात्रि पर्व पर विशाल समागम सम्पन्न हुआ

Published

on

नीमच : दि. 13.2.18           “शिव के साथ रात्रि शब्द का योग रहस्ययुक्त है, किसी का भी जन्म दिन में या रात में होता है तब भी जन्मदिन ही मनाया जाता है । किन्तु शिव का अवतरण अथवा जन्म रात्रि शब्द सेजुड़ा हुआ है क्योंकि परमात्मा शिव वैसे तो अजन्मा है किन्तु उनका दिव्य अवतरण अथवा परकाया प्रवेश का सम्बन्ध घोर अज्ञान रूपी रात्रि से है । वर्तमान कलियुग के अन्तिम समय में जहाँ चारों और अज्ञानअंधकार के साथ ही विषय विकारों का घनघोर प्रभाव है एैसे में कलियुग का महापरिवर्तन कर सतयुग की स्थापना करने का परम पुनित कत्र्तव्य निराकार स्वयंभू  शिव परकाया प्रवेश करके सत्य गीता ज्ञान एवंराजयोग की शिक्षा के द्वारा सर्व आत्माओं का उद्धार वर्तमान समय कर रहे हैं । कालान्तर में भक्ति मार्ग में यही ईश्वरीय कर्तव्य शिवरात्रि के रूप में मनाया जाने लगा ।” उपरोक्त विचार ब्रह्माकुमारी संस्थानकी सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने नीमच सिटी के ब्रह्माकुमारी केन्द्र पर आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये ।

DSC_0052 DSC_0027 DSC_0010 DSC_0056

               इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिाया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने सभी से आव्हान किया है कि वर्तमान समय चल रहे पुरूषोत्तम संगमयुग की पावन वेला अति शीघ्र समाप्त होने जा रही है। अत: जल्दी से जल्दी प्रत्येक आत्मा को परमात्मा द्वारा दिये जा रहे सत्य ज्ञान एवं राजयोग की शिक्षा समझकर एवं धारण कर अपना जीवन धन्य बना लेना चाहिए । ज्ञान एवं राजयोग की शिक्षा हमारेवर्तमान के साथ भविष्य अनेकानेक जन्मों का भी कल्याण कर देता है । शिवरात्रि समागम कार्यक्रम में बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई के साथ ही बी.के.महानन्दा बहन, वर्षा बहन एवं कृति बहन ने भी दीपप्रज्जवलित करके सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएें दी । तत्पश्चात शिव के अलौकिक अवतरण को जन्मदिन के रूप में मनाया जाकर केक कटिंग सेरेमनी की गई । कार्यक्रम के अन्त में ढोल–ढमाके एवंधूमधाम से नाच गाने के साथ शिवध्वजारोहण किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्सों ने भाग लिया एवं झूम–झूम कर नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का समापन शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर कियागया तथा उपस्थित समस्त जन समुदाय को पवित्र प्रसाद वितरित किया ।

Advertisement

Neemuch

नवदुर्गा स्वरूपा ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को सम्मानित किया गया..

Published

on

By

नवदुर्गा स्वरूपा ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को सम्मानित किया गया..
नीमच (जीरन) : दि. 27.9.25, ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवनिर्मित भवन ‘शिव धाम’ के भव्य हॉल में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों का अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अष्टभुजाधारी महादुर्गा के स्वरूप में श्रृंगारित कु. दीपीका पंवार को मंच पर विराजमान किया गया । महादुर्गा की आरती श्रीमती कुसुम राजोरा ने सुंदर नृत्य के साथ प्रस्तुत की.. साथ ही श्रीमती कौशल्या राजोरा, किर्ती गुर्जर, अनिता माली, कल्पना तांवरे, ललिता राठौर एवं कुसुम राजोरा ने ग्रुप डांस में सुंदर गरबा एवं दुर्गा स्तुति की भव्य प्रस्तुति बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के सम्मुख दी । कु. वेदिका पाटोदी एवं कु. दिव्यता राठौर ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये । कार्यक्रम की शुरूआत में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों के आगमन पर सभी ने खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया तथा मंच पर विराजित होने के पश्‍चात उनको आत्म स्मृति की चमकीली बिंदिया व लाल दुपट्टे पहनाकर देवी रूप में श्रृंगारित किया गया तथा सभी ने उनपर पुष्प वर्षा कर हर्ष ध्वनि के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया ।

Continue Reading

Neemuch

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नीमच : 15 अगस्त, ब्रह्ममुहुर्त्त अमृतवेला में 3.30 बजे से देश को स्वतंत्रता दिलाने में हुए बलिदानियों को याद करके गहन राजयोग तपस्या की गई । तत्‌पश्‍चात प्रात: 6 से 8.30 बजे तक नित्य प्रात:कालीन दिव्य सत्संग एवं सामुहिक राजयोग ध्यान के पश्‍चात पावन धाम परिसर में श्री श्री राजयोगेश्‍वर शिव मंदिर के सम्मुख ब्रह्माकुमारीज़ सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी व सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन सहित अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों की उपस्थिति भी थी। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित बी.के.भाई बहनों को बी.के.सविता दीदी ने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित के लिए अपने तन-मन-धन से सेवा करने की शपथ दिलाई गई । अंत में सभी को महाभोग की प्रसादी वितरित की गई ।

Continue Reading

Neemuch City

शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए

Published

on

By

नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्‌भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्‍व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch