Manasa
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जिले में 2 बड़े कार्यक्रम सम्पन्न
विशाल महिला सम्मेलन एवं जीवन बने आसान कार्यक्रमों की भारी सफलता
नीमच : दि 06.03.2022 अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान के तनाव मुक्ति विशेषज्ञ, संकल्प सिद्ध योगी, मानस मर्मज्ञ, राजयोग तपस्वी बी.के. सूर्य भाई व आध्यात्मिक फिल्मों के लोकप्रिय कलाकार एवं टी वी एंकर बी.के.रूपेश तथा प्रखर वक्ता एवं साहित्यकार बी.के.गी
ता दीदी के नीमच जिले में तीन दिवसीय प्रवास पर दो बड़े कार्यक्रम अभी तक सम्पन्न हुए हैं जिनमें मनासा की शिवसागर कॉलोनी में ब्रह्माकुमारी के मनासा केन्द्र के रजत जयंती समारोह के अन्तर्गत विशाल कार्यक्रम ‘जीवन बने आसान’ में 1200 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ बी.के.सूर्य भाई, रूपेश भाई, गीता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र, सविता दीदी केअलावा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू, शिखरचंद जैन, इंदरमल पामेचा, मंगेश संघई, डॉ. मजेजी एवं गुलाम अब्बास जैसे नगर के प्रमुख लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर विश्व शांति की प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में प्रखर वक्ता गीता दीदी के जोशीले अंदाज में दिये गए उनके वक्तव्य से सारे पाण्डाल में एक जोश और उमंग उत्साह की लहर फैल गई तथा अनेक लोग रोमां
चित हो उठे । बार बार तालियों की गड़गड़ाहट ने उनके उद्बोधन की प्रशंसा की । कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता माउण्ट आबू के बी.के.सूर्य भाई जी ने संकल्पों की उपयोगिता एवं संकल्पों की ही एकाग्रता से किस प्रकार बिगड़े काम भी बन जाते हैं, इस बात पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित विशाल जनसमुदाय में से पूछे गए अनेक लोगों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी समस्या का समाधान भी बताया । बी.के.रूपेश भाई ने अपनी जादू भरी आवाज़ में रनिंग कॉमेन्ट्री करके मेडिटेशन करवाकर सारे पाण्डाल को सुख, शांति एवं आनन्द की असीम गहराईयों की अनुभूति करवाई । कार्यक्रम के विशाल मंच पर ब्रह्माकुमारी संस्थान से पिछले 25 वर्षों से निरन्तर जुड़कर साधना व सेवा करने वाले भाई-बहनों का अभिनन्दन भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन के किया ।
नीमच के बंगला नं. 60 के मैदान में लगभग 7000 वर्ग फीट के विशाल पाण्डाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसका विषय था ‘महिलाए विश्व की मार्गदर्शक बन नेतृत्व करें’ इस कार्यक्रम की प्रमुख ओजस्वी वक्ता बी.के.गीता दीदी ने महिलाओं को उनके स्वाभिमान की स्मृति दिलाकर और विश्व कैसे उनके नेतृत्व की राह देख रहा है यह बता कर उनमें गजब का जोश भर दिया तथा संकल्प सिद्ध योगी, मानस मर्मज्ञ तथा राजयोग तपस्वी बी.के.सूर्य भाई जी ने अपने आशीर्वचन में महिलाओं को कुछ बहुत ही उपयोगी रोजमर्रा के टिप्स दिये कि कैसे वे अपना जीवन तनाव मुक्त खुशहाल बनाएं । बी.के.रूपेश भाई ने मेडिटेशन करवाकर उपस्थित सैंकड़ों महिलाओं को गहन अनुभूतियों में तल्लीन कर दिया । इस कार्यक्रम में लगभग 1300 महिलाओं ने भाग लिया
जिनमें हर वर्ग, हर जाति, समाज तथा लगभग सभी क्लबों की प्रमुख महिलाएं उपस्थित थी । इस कार्यक्रम का आकर्षण
डॉ. माधुरी चौरसिया के निर्देशन में लगभग 20 महिलाओं के ग्रुप ने ‘भारत माँ की बेटियाँ’ शीर्षक से एक सुन्दर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की । जिसमें भारत की सभी पूर्व एवं वर्तमान सुप्रसिद्ध एवं देश हित में कार्य करने वाली महिलाओं का स्वांग रचा गया था । कार्यक्रम की शुरूआत में माउण्ट आबू की गीता दीदी, सविता दीदी के साथ ही सी.आर.पी.एफ. कावा ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती संतोष रावत, डॉ. माधुरी चौरसिया, आशा सांभर, सपना जैन, दीपा ठाकुर, संगीता जारोली, लक्ष्मी प्रेमाणी, रेखा चौरड़िया, उर्मिला गौड़, श्रीमती श्रीवास्तव के अलावा कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर जया आदि ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर विश्व शांति हेतु प्रार्थना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया ।
Jawad
अडाणी विल्मार, स्टेट पुलिस, सी.टी.सी., आर. टी. सी. और जीरन में कार्यक्रम हुए
प्रो. ई.वी.गिरीश के नीमच जिले में अंतिम दिन पांच सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुए
नीमच : सर्वप्रथम अडाणी विल्मार में स्ट्रेस मैनेजमेंट का 90 मिनिट का कार्यक्रम रखा गया जिसमें यूनिट हेड वेद सुब्रमण्यम ने प्रोफेसर गिरीश एवं बी.के.श्रुति दीदी का स्वागत किया । सभी ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किये एवं कार्यक्रम के अंत में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख यशवन्त यादव ने सभी का आभार प्रकट किया ।
इसके पश्चात नीमच जिला पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ परिसर के सद्भावना सभागार में तनाव मुक्त जीवन शैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रोफेसर गिरीश, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, अति.पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, रिजर्व इंस्पेक्टर विक्रमसिंह भदौरिया, यातायात विभाग के प्रमुख इंस्पेक्टर अमित सारस्वत, प्लाटून कमाण्डर श्रीमती पुष्पा एवं बी.के.श्रुति बहन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम की खासियत रही कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित तनाव के कारणों का प्रोफेसर गिरीश ने अच्छा विश्लेषण किया तथा एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने भी धन्यवाद के साथ अपने उद्गार प्रकट किये ।
तीसरा कार्यक्रम सी.आर.पी.एफ. की सीटीसी शाखा में 100 से अधिक उन राजपत्रित अधिकारियों जो कि असिस्टेंट कमाण्डेंट से उन्नत होकर डिप्टी कमाण्डेंट बनने जा रहे थे के लिए ‘हर हाल में खुशहाल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें कमाण्डेंट जितेन्द्र गुप्ता ने प्रोफेसर गिरीश व बी.के.श्रुति बहन का स्वागत किया । इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि अधिकारियों के सभी प्रश्नों का समाधान किया गया ।
चौथा कार्यक्रम आर.टी.सी. की शाखा में किया गया जिसमें ग्रुप सेंटर, फोर सिगनल, रेंज, फर्स्ट बटालियन एवं आरटीसी के अधिकारी व प्रशिक्षण पास किये हुए 400 से अधिक महिला पुरूष जवानों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर गिरीश ने अपनी खुशनुमा शैली से सभी को पेट पकड़कर लगातार हंसने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी.आई.जी., ब्रिगेडियर अनमोल सूद ने सभी का स्वागत तथा आभार प्रकट किया ।
पांचवा और अंतिम कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़, जीरन के नवनिर्मित ‘शिवधाम’ भवन में देर रात तक आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरूआत में प्रोफेसर ई.वी.गिरीश, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, नारायणदास बाहेती, पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा सीमा राजोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मेहता, बोहरा समाज के प्रमुख शाकीर भाई, मदनलाल प्रजापत एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा आदि ने मिलकर दीप प्रज्जवलिता किये एवं 90 मिनिट से अधिक चले इस कार्यक्रम में पूरी तल्लीनता से सारी सभा प्रोफेर गिरीश को सुनती रही । उन्होंने ग्रामीण परिवेश में आने वाले तनाव व अन्य समस्याओं का उल्लेख कर उनके सहज सटीक समाधान बताऐं । कार्यक्रम का संचालन बी.के.ज्योति बहन ने किया ।
Manasa
केवल 10 मिनिट का सुबह शाम मेडिटेशन भी मन को संतुलित रखता है.. – प्रोफेसर गिरीश
मनासा में आयोजित तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली कार्यक्रम को भारी सफलता मिली
मनासा : हर चेहरा हंसता.. खिलखिलाता .. खुशहाल दिखाई दे रहा था.. मानो खुशियों का कोई खजाना मिल गया हो.. यही दृश्य था शिव सागर कॉलोनी मनासा स्थित ब्रह्माकुमारी केन्द्र के हाल में चल रहे ‘तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली’ कार्यक्रम का । उक्त कार्यक्रम के संचालक विश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रो.ई.वी.गिरीश ने कहा कि ‘‘तनाव हमारे ही मन मस्तिष्क की उपज है, हमारी छोटी छोटी गलतियाँ और नकारात्मक चिन्तन हमारे संपूर्ण जीवन को प्रभावित करता है । किन्तु हम उन्हें अनदेखा करके लापरवाही से हर समस्या को खुद ही बढ़ाते रहते हैं, यदि हम शांत एकाग्र मन से अपने खुद का विश्लेषण करें तो पाऐंगे कि छोटी बातों और छोटी गलतियों को हमने ही अपने उपर हावी कर लिया है, तब तक देर हो चुकी होती है ।’’ प्रो. गिरीश ने तनाव मुक्त खुशहाल जीवन के टिप्स देते हुए बताया कि हमें आध्यात्मिकता को अपनाकर सुबह और शाम एकाग्रचित्त होकर 10 मिनिट भी राजयोग मेडिटेशन का प्रयोग करें तो हर समस्या का समाधान सहज हो जाएगा । आपने तनाव मुक्त जीवन के लिए अपने साथ हो रही घटनाओं और परिस्थितियों को सहज भाव से स्वीकार कर लेने का रास्ता सुझाया ताकि अनावश्यक मानसिक दबाव व तनाव झेलना न पड़े । फिर आध्यात्मिक मार्गदर्शन के द्वारा अपनी राह बनाकर आगे बढ़ते चलें ।’’
कार्यक्रम के मध्य में ब्रह्माकुमारीज़ की सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी ने रनिंग कॉमेन्ट्री के माध्यम से शक्तिशाली आध्यात्मिक विचारों को देकर 10 मिनिट गाईडेड मेडिटेशन करवाया जिसके परिणाम स्वरूप सभा में उपस्थित सभी चेहरों पर एक तृप्ति व संतुष्टता का भाव देखा गया । सभी जैसे खो से गए थे..
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो.ई.वी.गिरीश, बी.के.सविता दीदी एवं बी.के.सुरेन्द्र भाई सहित जैन समाज के प्रमुख शिखर चंद जी जैन, साहित्यकार अर्जुन सहगल, भाजपा युवा नेता पंकज पोरवाल, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष शेखर सोनी, पत्रकार विजय पंवार, सलीम कुरैशी एवं समाजसेवी लवकुश दुआ एवं पंकज सोनी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष सीमा तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक गुलाटी, डॉ. मजेजी सहित अनेकानेक गणमान्य नागरिक महिला पुरूष उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के.श्रुति बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन एवं शुभकामनाऐं ब्रह्माकुमारी के सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने दी । अंत में सभी को पवित्र प्रसाद वितरित किया गया ।
देहभान से मुक्त आत्म स्थिति का अनुभव ही हमारी रक्षा करेगा – शारदा दीदी
नीमच में आयोजित राजयोग तपस्या शिविर में 800 से अधिक ब्रह्मावत्सों ने भाग लिया
नीमच : ‘‘अगर हम अपने जीवन से असंतुष्ट हैं या किसी व्यक्ति के व्यवहार से डिस्टर्ब होते हैं तो हमें अपने आप से बातें कर अपनी ही काउंसलिंग करनी है । अपनी आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना है । यह बात गहराई से महसूस करनी है कि इस सृष्टि रंगमंच पर हर व्यक्ति अपना रोल अदा कर रहा है । मुझे केवल अपनी भूमिका पर ध्यान देना है । यदि यह ध्यान रखें कि मैं इस सृष्टि नाटक में कैसे अपना पार्ट बेहतरीन ढंग से अदा कर सकता हूँ तो किसी दूसरे से दिया गया तनाव समाप्त हो जाएगा और क्षमा भाव जागृत होगा ।’’ उपरोक्त विचार विश्व विख्यात आध्यात्मिक विभूति बी.के.शारदा दीदी जी ने ब्रह्माकुमारीज़, पावन धाम परिसर में आयोजित विशाल राजयोग तपस्या शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने सफलता का मंत्र देते हुए बताया कि समय पर निर्भरता छोड़कर समय से पहले ही हमें खुद को आत्मशक्ति सम्पन्न बनाना होगा । इसके लिए कर्मयोगी की अवस्था में रहकर कर्म करें और बीच बीच में शरीर के भान से मुक्त होकर अशरीरीपन अर्थात आत्मस्थिति का अनुभव करें तो आत्मा बलवान होती चली जाएगी । एक बलवान और सशक्त आत्मा किसी भी आने वाली परिस्थिति का सामना सहज करके पार हो जाएगी । शारदा दीदी जी ने 45 मिनिट से अधिक अपनी कॉमेन्ट्री के द्वारा उपस्थित विशाल सभा को शक्तिशाली आध्यात्मिक संकल्प प्रदान कर असीम सुख-शांति का अनुभव करवाया । बीच-बीच में प्रश्नोत्तर द्वारा आपने सभा में उपस्थित सभी ब्रह्मावत्सों को सक्रिय बनाए रखा । इस अवसर पर 60 से भी अधिक वर्षों से राजयोग तपस्या के मार्ग पर चल रहे वरिष्ठ चार्टड अकाउण्टेंट बी.के.जयेश भाई ने भी संस्था के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा ली गई पालना के अनुभव साझा किये तथा शारदा दीदी की सहयोगी बी.के.त्रिवेणी बहन ने भी राजयोग मेडिटेशन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला । यह पूरा कार्यक्रम लगातार पांच घण्टे तक चला.. जिसमें 800 से भी अधिक ब्रह्मावत्सों ने पूरे अनुशासन और लगन के साथ कार्यक्रम का लाभ लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही प्रत्येक आगंतुक ब्रह्मावत्स को बी.के.बहनों ने चन्दन का तिलक लगाकर सभागार में प्रवेश दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में ज्ञानोदय अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विनी कैथवास ने उपस्थित महिला वर्ग समूह को महिला रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी व सावधानियाँ बताई । इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने मोबाईल स्वीच ऑफ कर रख दिये थे । अंत में ब्रह्माकुमारीज़, नीमच सबझोन के डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने शारदा दीदी व जयेश भाई के साथ ही बी.के.त्रिवेणी बहन का तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सभी को आध्यात्मिक लाभ देने के लिए आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के आखरी चरण में सभी को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बनाया गया दिव्य ब्रह्माभोजन परोसा गया, जिसका सभी ने रसास्वादन लिया ।
-
Neemuch1 year agoब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
Neemuch3 years agoLive : 27 Feb.23 6pm to 7.30 PM, Khushiyan Aapka Intazr Kar Rahi hai by Bk Shivani
-
Neemuch2 years agoविश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) स्वामीनाथन नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे
-
Neemuch2 years agoसृष्टि चक्र के गुह्य रहस्यों की व्याख्या पर शिविर सम्पन्न
-
Neemuch2 years agoमेडिटेशन से हमारी वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्ठता और स्वभाव में सरलता आती है
-
Neemuch City3 years agoशिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए
-
Neemuch2 years agoजब सूनी कलाई में राखी बंधी तो उनकी आंखों से प्रेम की अश्रुधार बह निकली…
-
Neemuch2 years agoकेवल 10 मिनिट का सुबह शाम मेडिटेशन भी मन को संतुलित रखता है.. – डॉ. स्वामीनाथन




































