Connect with us

Rampura

शिक्षक दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्थान पर 100 से अधिक शिक्षकों का सम्मान

Published

on

शिक्षक दिवस के अवसर पर रामपुरा में शिक्षक सम्मान समारोह रखा गया जिसमें जिला स्तर के 100 से अधिक शिक्षक सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम के संचालन के लिए नीमच से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका, सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी, नीमच सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई व तनाव मुक्ति विशेषज्ञा बी.के.श्रुति बहन विशेष रूप से पधारे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । तत्पश्चात बी.के.श्रुति बहन ने शिक्षा के क्षैत्र में ब्रह्माकुमारी संस्थान के योगदान पर प्रकाश डाला । बी.के.सविता दीदी ने राजयोग ध्यान के अभ्यास द्वारा तनाव मुक्ति, एकाग्रता बढ़ाने व दैनिक जीवन में राजयोग के अभ्यास का महत्व बताया । सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने विद्यार्थी जीवन की मजबूत नींव बनाने व भारत को विश्व गुरू बनाने में शिक्षकों के विशेष महत्व की सराहना की । तत्पश्चात सभी को चंदन का तिलक कर ओमशांति महामंत्र अंकित किये हुए केसरिया दुपट्टे पहनाए गए । अंत में सभी को पवित्र ईश्‍वरीय प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन बी.के.ज्योति बहन ने किया ।

Neemuch

“खुशहाल जीवन’

Published

on

By

neemuch3 neemuch4 neemuch8 neemuch12

नीमच :            अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त , संकल्प सिद्ध राजयोग तपस्वी, बाल ब्रह्मचारी, दर्शन एवं मनोविज्ञान के गहन ज्ञाता, अनेकानेक पुस्तकों के लेखक एवं चुटकी में हर प्रकार की समस्या का समाधान बताने वाले समाधान स्वरूप बी.के.सूर्य भाई का ब्रह्माकुमारी संस्थान के नीमच सबझोन में मनासा एवं रामपुरा में दो विशाल कार्यक्रम “आओ जीवन खुशहाल बनाएें’ सम्पन्न हुए । इन कार्यक्रमों की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि कार्यक्रमों में निर्धारित समय से आधे घण्टे पूर्व ही रामपुरा एवं मनासा के विशाल सद्भावना सभागार खचाखच भर गए एवं आयोजकों को बाहर के विशाल बरामदे में 200 से 300 लोगों की बैठक व्यवस्था करके स्पीकर लगाने पड़े । उपस्थित विशाल जनसमुदााय की फरमाईश पर कार्यक्रम के निर्धारित 90 मिनिट को बढ़ाकर 2 घण्टे से भी अधिक किया गया किन्तु जनसमुदाय और भी अधिक समय तक बी.के.सूर्य भाई को सुनना चाहता था । अपने दिव्य सम्बोधन में बी.के.सूर्य भाई ने बताया कि “जो मनुष्य एक से अधिक बार हार होने पर भी हार नहीं मानता और फिर से जी तोड़ मेहनत करता है उसकी जीत और सफलता निश्चित है । जिस इंसान में अहंकार समा गया है वह रात को चैन की नींद नहीं सो सकता और अनेकों दुखों को भी आमंत्रित करता है । आपने जीवन का आनन्द लेने के लिए एक सूत्र बताया सबको दुआएें दो.. सबका सम्मान करो.. और किसी विपरित परिस्थिति में झुकना सीख जाओ तो हर तूफान गुजर जाएगा.. और हम फिर से सिर उंचा करके जी सकेंगें, आपने बताया हर व्यक्ति यही सोचता है कि मैं ही राईट हूँ.. किन्तु यदि वह दूसरों के स्वभाव संस्कार को सहन करना सिख जाए तो हर समस्या का समाधान हो सकता है । कमी कभी छोटी छोटी मूल्यहीन बातों के लिए मूल्यवान समय गंवा देते हैं.. खुशी की कीमत ज्यादा है बातों की नहीं.. बातें या समस्या ज्यादा बड़ी नहीं होती किन्तु उनके बारे में सोच सोच कर उनको हम बढ़ा बना देते हैं.. और फिर उन समस्याओं में दबकर रह जाते हैं.. बातों का हम पर प्रेशर बना रहेगा तो हमारी बौद्धिक शक्ति और आत्मविश्वास दिनों दिन घटता जाएगा.. इसलिए आज की इस दुनिया में राजयोग मेडिटेशन और ईश्वरीय ज्ञान का चिंतन बहुत अधिक आवश्यक है, बिना मेडिटेशन के कोई भी मेडिसीन इलाज नहीं कर सकती । बीती बातों को अपने पर हावी नहीं होने दें.. वर्तमान को सुधारें तो भविष्य आटोमेटिक उज्जवल होगा । इस खुशहाल जिन्दगी कार्यक्रम में माउण्ट आबू से पधारी राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी गीता बहन  ने भी तनाव मुक्ति के अनेक गुर सिखाए.. ब्रह्माकुमारी संस्थान के सबझोन डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने तो कार्यक्रम के संचालन में अपनी सटिक टिप्पणियों और व्यवहारिक अनुभवों को सुनाकर उपस्थित सारे जनसमुदाय का विशेष ध्यान अपनी और खींचा यहां तक की कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात भी अनेकानेक महिला पुरूष वक्ताओं को घेर कर खड़े हो गए और सभी वक्ताओं ने पूरी सेवा और समर्पण भाव से सभी से मिल मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के उपयोगी सुझाव दिये । कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी भी सम्मिलित हुई तथा मनासा एवं रामपुरा सेवाकेन्द्रों की संचालिका बहन बी.के.महानन्दा एवं बी.के.वर्षा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और अपने स्वहस्तों से निर्मित पवित्र प्रसाद सभी को वितरित किया ।  मनासा के संदीप ग्रोवर ने विशेष रूप से बी.के.सूर्य भाई और बी.के.सुरेन्द्र भाई का विशेष आभार प्रदर्शन किया और सभी उपस्थित जनसमुदाय की और से आग्रह किया कि नगर में इस कार्यक्रम को और अधिक विशाल पैमाने पर आयोजित किये जाएें । कार्यक्रम की शुरूआत में मनासा विधायक कैलाश चावला, नगर पंचायत अध्यक्ष यशवन्त सोनी एवं रामपुरा के डॉक्टर के.जौहर एवं मोहनलाल छाबड़ा आदि ने बी.के.सूर्य भाई का स्वागत किया और अपने संक्षिप्त संबोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सफलता की शुभकामनाएें दी । नन्ही बालिका जया बैरागी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।

Continue Reading

jeeran

Our Centre

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch