Connect with us

news

Beautiful Peace Park, Meditation Center coming soon at Neemuch

Published

on

Beautiful Peace Park, Meditation Center coming soon at Neemuch

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जमुनिया कलॉ में सुन्दर पीस पार्क व ध्यान केन्द्र बनाया जायेगा

नीमच : “आज दुनिया में एैसे स्थान बहुत कम हैं जहां जाकर इंसान अपने दुख दर्द और तनाव को भूलकर परमआनन्द की अनुभूति कर सके, हर एक को सच्ची शांति की तलाश है.. सब भटक रहे हैं किन्तु कोई एैसा ठिकाना नहीं मिल रहा जहां इंसान की भटकन समाप्त होकर सुख शांति की मंजिल पा सके, किन्तु नीमच नगर के लिए और खासकर ग्राम जमुनिया कलॉ और आसपास के ग्रामीण क्षैत्रों के लिए निर्माणाधीन पीस पार्क और ध्यान केन्द्र सबकी सुख शांति की मनोकामना अवश्य पूरी करेगा । इस पीस पार्क में सभी को नि:शुल्क रूप से स्वच्छ व प्रेम पूर्ण वातावरण का लाभ मिलेगा साथ ही दुख अशांति से थके हारे इंसानों को यहां आकर एक नई आध्यात्मिक उर्जा और सुख शांति की गहरी अनुभूति का पूरा लाभ मिलेगा ।

DSC_0108_compressed
इन प्रयासों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के नीमच, मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन, मल्हारगढ़ एवं पिपलिया मण्डी केन्द्रों के मिले जुले प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की जानी चाहिए जिनके सामुहिक सहयोग से अतिशीघ्र यह एक सुन्दर रमणीक स्थल तैयार होगा जहां धर्म, जाति, समाज, अमीर–गरीब सभी भेदभावों से उपर उठकर हर आम व खास आदमी के लिए यह स्थान नि:शुल्क रूप से सुलभ होगा । यहां आकर प्रत्येक व्यक्ति अपने तनाव के कारण का निवारण कर सकेगा तथा अपनी निजी पारिवारिक अथवा सामाजिक समस्याओं के हल हेतु वरिष्ठ अनुभवी राजयोग तपस्वी भाई–बहनों से उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेगा ।” उक्त विचार अन्तर्राष्ट्रीय ब्रह्माकुमारी संस्थान के जिला मुख्यालय सिरोही से पधारी हुई राजयोग तपस्विनी शिव शक्ति ब्रह्माकुमारी अरूणा दीदीजी ने व्यक्त किये । आप विशेष रूप से ग्राम जमुनिया कलॉ में विकसित किये जा रहे पीस पार्क के “भूमि जागरण महोत्सव” के अवसर पर पधारी थी । ब्रह्माकुमारी संस्थान के सबझोन डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने समस्त जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 25 हजार वर्गफीट से अधिक भूमि सर्वजन हिताय आध्यात्मिक प्रयोजन हेतु जमुनिया कलॉ निवासी भाई अनिल डूंगरवाल द्वारा नि:शुल्क प्रदान की गई है । इस आध्यात्मिक समागम में अरूणा दीदी जी द्वारा अनिल डूंगरवाल को सम्मानित भी किया गया । सुरेन्द्र भाई ने बताया कि इस भूमि जागरण महोत्सव के अवसर पर नीमच, मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन, मल्हारगढ़ एवं पिपलिया मण्डी से 2000 से भी अधिक राजयोगी ब्रह्मावत्स एकत्रित हुए थे । सभी ने सामुहिक रूप से लगातार 4 घण्टे तक राजयोग ध्यान तपस्या करके भूमि को पवित्र एवं जागृत किया तथा संपूर्ण ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए लिए बरकत एवं खुशहाली की कामना करके गहन तपस्या की । इस विशाल आध्यात्मिक समागम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की दिवंगत सबझोन संचालिका के तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर उनके द्वारा किये गये स्मरणीय प्रयासों को याद कर भावभीनी श्रृद्धांजली भी अर्पित की गई । इस महोत्सव में बी.के.अरूणा दीदी जी का स्वागत सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता बहन एवं सुरेन्द्र भाई ने किया । महोत्सव में पधारे 2000 से अधिक भाई बहनों को रनिंग कामेंट्री द्वारा शुभ व शक्तिशाली विचार देकर बी.के.सविता बहन ने सामुहिक राजयोग तपस्या करवाई । तत्पश्चात बाल ब्रह्मचारी भाई–बहनों द्वारा निर्मित पवित्र ब्रह्माभोजन का सर्वशक्तिवान परमात्मा को बी.के. अरूणा दीदी जी द्वारा भोग स्वीकार करवाया गया जिसका रसास्वादन बड़े ही स्वच्छ, सुन्दर और आध्यात्मिक वातावरण में अनुशासित तरीके से 2000 से अधिक भाई बहनों द्वारा किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सबझोन डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई द्वारा किया गया ।

Advertisement

Neemuch

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नीमच : 15 अगस्त, ब्रह्ममुहुर्त्त अमृतवेला में 3.30 बजे से देश को स्वतंत्रता दिलाने में हुए बलिदानियों को याद करके गहन राजयोग तपस्या की गई । तत्‌पश्‍चात प्रात: 6 से 8.30 बजे तक नित्य प्रात:कालीन दिव्य सत्संग एवं सामुहिक राजयोग ध्यान के पश्‍चात पावन धाम परिसर में श्री श्री राजयोगेश्‍वर शिव मंदिर के सम्मुख ब्रह्माकुमारीज़ सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी व सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन सहित अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों की उपस्थिति भी थी। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित बी.के.भाई बहनों को बी.के.सविता दीदी ने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित के लिए अपने तन-मन-धन से सेवा करने की शपथ दिलाई गई । अंत में सभी को महाभोग की प्रसादी वितरित की गई ।

Continue Reading

Neemuch City

शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए

Published

on

By

नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्‌भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्‍व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।

Continue Reading

news

ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक ब्रह्माबाबा का 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्‍व में मनाया गया

Published

on

By

नीमच : दि. 15 दिसम्बर,  अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय की स्थापना सन्‌ 1937 में हुई थी । विश्‍व के 150 देशों में संचालित इस विराट भारतीय संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्माबाबा का लौकिक जन्म  15 दिसम्बर-1876 को हुआ था, आज उनका 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्‍व में ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस’ के रूप में मनाया गया । ब्रह्माकुमारीज़ के नीमच सबझोन के अन्तर्गत आने वाले ब्रह्माकुमारी केन्द्र नीमच, बघाना, नीमच सिटी, मनासा, रामपुरा, जावद, मल्हारगढ़, जीरन, पिपलिया मण्डी व नारायणगढ़ आदि सभी केन्द्रों पर ब्रह्माबाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया । अमृतवेला ब्रह्ममुहुर्त्त से ही सामुहिक राजयोग ध्यान तपस्या प्रारंभ हुई तथा प्रात:कालीन सत्संग सभाओं में ब्रह्माबाबा के दिव्य चरित्र व उनके विश्‍व कल्याण के प्रति किये गए कार्यों को विस्तार से बताया गया । सबझोन मुख्यालय नीमच के विशाल सद्‌भावना सभागार में संचालिका राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने दिव्य सत्संग व ब्रह्माबाबा के प्रमुख वृत्तांत सुनाऐ तथा एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने आध्यात्मिक जीवन के अपने पिछले 49 वर्षों के दौरान ब्रह्माबाबा के सूक्ष्म सानिध्य की अनुभूति के अनेक उदाहरण सुनाऐ । अंत में दीप प्रज्जवलन व केक कटिंग सेरेमनी भी की गई तथा सर्वशक्तिवान परमात्मा को महाभोग भी स्वीकार करवाया गया जिसे नीमच केन्द्र पर उपस्थित 500 से भी अधिक ब्रह्मावत्सों को वितरित किया गया ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch