Connect with us

Neemuch

अपने कर्तव्य का पालन मजबूरी से नहीं मजबूती से करें – ब्रह्माकुमारी सविता बहन

Published

on

आर.टी.सी. के 400 से अधिक जवानों को तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्‍न
नीमच : ‘‘तनाव को कम करने के‍ लिए हम बाहरी परिस्थित‍ि तो नहीं बदल सकते किन्तु यदि हम अपनी आंतरिक क्षमता का विकास कर लें तो सफल होंगे । 60% से अधिक बिमारियों का कारण मनोस्थिति है, जिनपर मेडिटेशन के अभ्यास से पार पाया जा सकता है।’’उक्त विचार तनाव मुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन ने सी.आर.पी.एफ. की आर.टी.सी. शाखा के विशाल हॉल में दो दिवसीय ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट एण्ड मेडिटेशन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये, आपने विशाल स्क्रीन पर ऑडियो विजुअल क्लिप्स का प्रदर्शन करके हर बात को सहज रूप से समझाया ।
ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी ने कहा कि ‘‘मन को वही संकल्प दो जो आप जीवन में पाना चाहते हैं, कमजोर संकल्पों से कमजोरी बढ़ती है, तनाव से घबराऐं नहीं.. अपने व्यस्त कार्यक्रम में भी सुबह जल्दी अथवा रात्रि को कुछ समय निकाल कर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करें तो जीवन तनाव मुक्त खुशहाल बन जाएगा’’ सविता दीदी ने कार्यशाला के दोनों दिन कॉमेन्ट्री देकर प्रेक्टिकल मेडिटेशन करवाया, जिससे समस्त जवानों व अधिकारियों ने गहन सुख-शांति का अनुभव किया ।
कार्यक्रम की शुरूआत में हॉल के मुख्य द्वार पर कमाण्डेंट श्री छुट्टन ठाकुर ने ब्रह्माकुमारी बहनों का अभिवादन किया तथा असिस्टेंट कमाण्डेंट रामगोपाल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन इंस्पेक्टर रामलाल मेघवाल ने किया तथा सभी जवानों ने ब्रह्माकुमारी बहनों के अभिवादन में खड़े होकर हर्ष ध्वनि की ।

Jawad

जावद जेल में तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन कार्यक्रम सम्पन्‍न

Published

on

By

नीमच : दि.‘‘जब व्यक्ति अपनी ज्ञानेन्द्रियों पर नियंत्रण खो देता है तो उसकी सभी कर्मेन्द्रियां मनमानी करते हुए अनेक एैसे कार्य कर बैठती है जिसका जीवन भर पश्‍चाताप करना पड़ता है, किन्तु यदि राजयोग मेडिटेशन के आधारमूर्त्त आत्म ज्ञान को समझकर अपना जीवन यापन करें तो न जीवन में कभी तनाव होगा और न ही कोई कर्म एैसा होगा जिसका पश्‍चाताप करना पड़े ।’’ उक्त विचार ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने जावद जेल में उपस्थित लगभग 175 कैदियों के समक्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘ यदि हम अपने मूल स्वरूप आत्मा को समझकर अनुभव कर सकें और सर्वशक्तिवान परमात्मा से बुद्धि का तार जोड़ सकें तो इससे बेहतर और कोई रास्ता नहीं है । जिसपर चलकर अपने जीवन को सुख, शांति सम्पन्‍न और खुशहाल बना सकते हैं ।’’ बी.के. सविता दीदी ने लगभग 25 मिनिट तक अपनी रनिंग कॉमेन्ट्री से ध्यान के उच्च आध्यात्मिक विचार देकर मेडिटेशन करवाया । जिसमें सभी कैदी लीन हो गए एवं परम आनन्द की अनुभूति की ।
तनाव मुक्ति विशेषज्ञा राजयोगिनी बी.के.श्रुति दीदी ने तनाव के कारण एवं उनके निवारण पर विस्तृत व्याख्या की तथा राजयोग ध्यान पद्धति का दैनिक जीवन में नियमित अभ्यास क्यों जरूरी है इसका महत्व समझाया । सभी कैदी भाई बहनों ने हाथ खड़े कर सुबह शाम कुछ समय निकालकर मेडिटेशन करने का संकल्प धारण किया । समस्त जेल स्टॉफ एवं कैदियों ने ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों का हृदय से आभार प्रकट किया ।

5

सितम्बर-25,

Continue Reading

Neemuch

आर.टी.सी. की महिला प्रशिक्षुओं के लिए तनाव मुक्ति कार्यशाला सम्पन्न

Published

on

By

फोर्स में रहते हुए आध्यात्मिक शक्ति से चुनौतियों का सामना किया जा सकता है
नीमच : ‘‘सुरक्षा बल में रहते हुए चाहे पारिवारिक हो, चाहे सामाजिक हो, चाहे व्यक्तिगत हो, जीवन में तनाव वाली परिस्थितियाँ तो आती ही हैं लेकिन आध्यात्मिक शक्ति व मेडिटेशन से सभी परिस्थितियों का सामना कर उनपर जीत प्राप्त करने की शक्ति बढ़ती है ।’’ उपरोक्त विचार वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी श्रुति दीदी ने सी.आर.पी.एफ. की आर.टी.सी. शाखा में महिला प्रशिक्षुओं के सम्मुख तनाव मुक्ति प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किये । आपने बताया कि ‘‘डर को समाप्त करने के तीन मंत्र हैं – फेस इट, फाईट इट एण्ड फिनिश इट, साथ ही तनाव मुक्ति के लिए – कभी किसी से कम्पेरिजन न करें.. कम्प्लेन न करें.. तथा कॉम्पिटिशन करते हुए भी किसी के प्रति द्वेष भाव न रखें..’’ बी.के.श्रुति दीदी ने महिला जवानों को हिदायत दी कि अपनी मातृ संस्थान सी.आर.पी.एफ. के लिए सम्मान का भाव रखें और अनुशासन के नियमों का पालन कर देश के प्रति त्याग एवं वफादारी का भाव रखें तो सेवाकाल में कभी समस्या नहीं आएगी । ’’ श्रुत‍ि बहन ने प्रोजेक्टर द्वारा अनेक प्रेजेन्टेशन और कुछ विडियो भी दिखाऐ ।
ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी जी ने मन की शांति के लिए बाहरी साधनों की नहीं बल्कि आंतरिक साधना की आवश्यकता पर जोर दिया । आपने सभी महिला जवानों से दो फेक्ट्रीज के मालिक बनने का राज बताया कि अपने मन मस्तिष्क में बर्फ फेक्ट्री तथा मुख वाणी में शुगर फेक्ट्री अर्थात मीठे बोल की मिठाई सबको खिलाऐं तो सभी के साथ संबंध सुमधुर रहने के साथ दुआओं की कमाई जमा होगी तथा तनाव कोसों दूर रहेगा ।’’ सविता विडियो प्रदर्शित करते हुए रनिंग कॉमेन्ट्री के द्वारा शक्तिशाली आध्यात्मिक विचार देकर राजयोग मेडिटेशन की गहन अनुभूति भी करवाई जिससे सभी ने गहरी शांति व तनाव मुक्ति का अनुभव किया ।
कार्यक्रम के दौरान डी.आई.जी. श्री अनमोल सूद की धर्मपत्नि श्रीमती आशा सूद व कमाण्डेंट की धर्मपत्नि श्रीमती ठाकुर आदि ने दोनों ब्रह्माकुमारी दीदीयों का शाल पहनाकर स्वागत किया तथा श्रीमती आशा सूद ने आभार प्रदर्शन किया ।

Continue Reading

Neemuch

जीरन (नीमच) में शिव धाम भवन में दिव्य प्रवेश एवं विशाल आध्यात्मिक कार्यक्रम

Published

on

By

शिव धाम का यह पवित्र भवन नगर को आध्यात्म की नई दिशा देगा – बी.के.सूर्य भाई

जीरन में शिव धाम भवन में दिव्य प्रवेश एवं विशाल आध्यात्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच (जीरन) : ‘‘जीरन नगरी में बना यह नवीन ‘शिव धाम’ अपनी आध्यात्मिक किरणों के द्वारा नगर में निरंतर सुख-शांति के प्रकम्पन्‍न प्रवाहित करेगा । इसके सुन्दर हॉल में हमेशा सेवाओं के कार्यक्रम चलते रहेंगे तथा विशेष ध्यान कक्ष के शक्तिशाली वाईब्रेशन हर राजयोग साधक को आध्यात्मिक शक्तियों से परिपूर्ण कर आंतरिक खुशी प्रदान करेगा ।’’ उपरोक्त विचार विश्‍व

विख्यात प्रेरक वक्‍ता, मानस मर्मज्ञ एवं संकल्प सिद्ध योगी ब्रह्माकुमार सूर्य भाई जी ने  अपने वक्तव्य में कहे । आप यहाँ ब्रह्माकुमारीज़ की विशाल दो मंजिला भवन के दिव्य प्रवेश के अवसर पर पधारे थे । आपके साथ ही प्रेरक वक्ता, दिव्य प्रभा एवं साहित्स सृजक, अन्तर्राष्ट्रीय विभूति राजयोगिनी बी.के.गीता बहन जी भी उपस्थित थे । दोनों विशिष्ट अतिथि द्वय ने शिवधाम के प्रवेश द्वार

पर ओम शान्ति की ध्वनि के साथ नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर दिव्य प्रवेश किया तथा शिव भोलानाथ के भण्डारे में अपने हाथों से भोग प्रसादी बनाई, तत्‌पश्‍चात बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित ब्रह्मावत्सों को संबोधित करके आध्यात्मिक सेवाओं के लक्ष्य देकर मार्गदर्शन दिया ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निर्भय, निश्चिंत और खुशहाल जीवन के लिए टिप्स देने वाले कार्यक्रम ‘सुख शांति की ओर कदम..’  का शुभारंभ अतिथि द्वय ने राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी, राजयोगी बी.के.सुरेन्द्र भाई, बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन एवं बी.के.वर्षा बहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।  अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश जी

मेहता एवं पूर्व न.पं.अध्यक्ष जीवराज धानुक ने किया । बी.के.सूर्य भाई जी तथा राजयोगिनी बी.के.गीता दीदी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभी को लाभान्वित किया तथा खुशहाल जीवन शैली के अनेक सहज, सरल उपाय बताऐ । स्वागत भाषण बी.के.सविता दीदी ने दिया तथा आभार प्रदर्शन बी.के.सुरेन्द्र भाई ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन द्वारा किया गया ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch