Connect with us

Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

अडाणी विल्मार, स्टेट पुलिस, सी.टी.सी., आर. टी. सी. और जीरन में कार्यक्रम हुए

October 30 @ 8:00 am - 5:00 pm

प्रो. ई.वी.गिरीश के नीमच जिले में अंतिम दिन पांच सफल कार्यक्रम सम्पन्‍न हुए
नीमच : सर्वप्रथम अडाणी विल्मार में स्ट्रेस मैनेजमेंट का 90 मिनिट का कार्यक्रम रखा गया जिसमें यूनिट हेड वेद सुब्रमण्यम ने प्रोफेसर गिरीश एवं बी.के.श्रुति दीदी का स्वागत किया । सभी ने मिलकर दीप प्रज्‍जवलित किये एवं कार्यक्रम के अंत में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख यशवन्त यादव ने सभी का आभार प्रकट किया ।
इसके पश्‍चात नीमच जिला पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ परिसर के सद्‌भावना सभागार में तनाव मुक्त जीवन शैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रोफेसर गिरीश, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, अति.पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, रिजर्व इंस्पेक्टर विक्रमसिंह भदौरिया, यातायात विभाग के प्रमुख इंस्पेक्टर अमित सारस्वत, प्लाटून कमाण्डर श्रीमती पुष्पा एवं बी.के.श्रुति बहन ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम की खासियत रही कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित तनाव के कारणों का प्रोफेसर गिरीश ने अच्छा विश्‍लेषण किया तथा एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने भी धन्यवाद के साथ अपने उद्‌गार प्रकट किये ।
तीसरा कार्यक्रम सी.आर.पी.एफ. की सीटीसी शाखा में 100 से अधिक उन राजपत्रित अधिकारियों जो कि असिस्टेंट कमाण्डेंट से उन्‍नत होकर डिप्टी कमाण्डेंट बनने जा रहे थे के लिए ‘हर हाल में खुशहाल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्‍न हुआ, जिसमें कमाण्डेंट जितेन्द्र गुप्‍ता ने प्रोफेसर गिरीश व बी.के.श्रुति बहन का स्वागत किया । इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि अधिकारियों के सभी प्रश्‍नों का समाधान किया गया ।
चौथा कार्यक्रम आर.टी.सी. की शाखा में किया गया जिसमें ग्रुप सेंटर, फोर सिगनल, रेंज, फर्स्ट बटालियन एवं आरटीसी के अधिकारी व प्रशिक्षण पास किये हुए 400 से अधिक महिला पुरूष जवानों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर गिरीश ने अपनी खुशनुमा शैली से सभी को पेट पकड़कर लगातार हंसने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी.आई.जी., ब्रिगेडियर अनमोल सूद ने सभी का स्वागत तथा आभार प्रकट किया ।
पांचवा और अंतिम कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़, जीरन के नवनिर्मित ‘शिवधाम’ भवन में देर रात तक आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरूआत में प्रोफेसर ई.वी.गिरीश, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, नारायणदास बाहेती, पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा सीमा राजोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मेहता, बोहरा समाज के प्रमुख शाकीर भाई, मदनलाल प्रजापत एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा आदि ने मिलकर दीप प्रज्‍जवलिता किये एवं 90 मिनिट से अधिक चले इस कार्यक्रम में पूरी तल्‍लीनता से सारी सभा प्रोफेर गिरीश को सुनती रही । उन्होंने ग्रामीण परिवेश में आने वाले तनाव व अन्य समस्याओं का उल्‍लेख कर उनके सहज सटीक समाधान बताऐं । कार्यक्रम का संचालन बी.के.ज्योति बहन ने किया ।

Details

Date:
October 30
Time:
8:00 am - 5:00 pm
Event Tags:
,