news
बीती को भूलना और पवित्र भावना रखना ही सच्ची होली मनाना है – सविता दीदी
150 से अधिक नए राजयोग शिविरार्थियों ने होली मिलन समारोह मनाया
नीमच : दि. 07.03.2020 नीमच में पिछले 7 दिनों से चल रहे राजयोग मेडिटेशन ट्रेनिंग केम्प में निरन्तर 150 से अधिक शिविरार्थियों ने भाग लेकर मेडिटेशन की ट्रेनिंग प्राप्त की । इस दौरान प्रतिदिन लगभग 90 मिनिट आडियो विजुअल पद्धति द्वारा राजयोग प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण के प्रमुख प्रशिक्षक राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी, बी.के.श्रुति बहन एवं संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई रहे । सात दिवसीय शिविर के अन्तिम दिन होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसको सम्बोधित करते हुए राजयोगिनी सविता दीदी ने कहा कि “होली अर्थात हो.. ली.. अर्थात जो बीत गया उसे भूल जाओ.. तो हमारा वर्तमान और भविष्य सुखद बन सकता है । होली का पर्व हमें पवित्रता और भाईचारे का संदेश भी देता है, इस पर्व को सभी मिलजुलकर खुले दिल से मनाते हैं, इस दिन कोई वैर भाव नहीं पालता बल्कि कहा जाता है बुरा ना मानो होली है.. अर्थात् ही हर बुरी बात को भूल जाना ही बेहतर है..’’ होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बी.के.सुरेन्द्र भाई ने 150 से अधिक शिविरार्थियों को उनके नवीन अलौकिक जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि “देह अभिमान को त्यागकर आत्म ज्ञानी बनकर जीवन जीना, यह सचमुच नया अलौकिक जन्म लेने के समान है अत: सभी नवागन्तुक शिविरार्थी अपने इस अलौकिक जन्मदिवस के महत्व को अवश्य समझकर खुशी मनाऐं ।
होली मिलन समारोह में सभी शिविरार्थियों ने भगवान के नाम एक पत्र लिखकर अपनी अब तक की हुई त्रुटियों के लिए क्षमायाचना की तथा अपने किसी भी वैर भाव से मुक्त होकर सभी को क्षमादान भी दिया, साथ ही अपनी उन्नति में बाधक स्वभाव संस्कार की कमियों अथवा किसी व्यसन का भी त्याग करने का दृढ़ संकल्प लिया । समारोह के दौरान सभी के अलौकिक जन्मोत्सव के दीप प्रज्जवलित किये गए तथा केक कटिंग सेरेमनी भी सम्पन्न हुई । इस अवसर पर सभी ने बड़ी खुशी और उमंग उत्साह के साथ झूम झूम कर गीत भी गाये । समारोह के आखिर में ज्ञान सागर परिसर के प्रांगण में एक होली जलाकर सभी ने अपनी बुराईयों रूपी लकड़ियों का दहन कर सच्ची होली मनाई । अन्त में सभी को पवित्र प्रसाद वितरित किया गया ।
Neemuch
नवदुर्गा स्वरूपा ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को सम्मानित किया गया..
नवदुर्गा स्वरूपा ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को सम्मानित किया गया..
नीमच (जीरन) : दि. 27.9.25, ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवनिर्मित भवन ‘शिव धाम’ के भव्य हॉल में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों का अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अष्टभुजाधारी महादुर्गा के स्वरूप में श्रृंगारित कु. दीपीका पंवार को मंच पर विराजमान किया गया । महादुर्गा की आरती श्रीमती कुसुम राजोरा ने सुंदर नृत्य के साथ प्रस्तुत की.. साथ ही श्रीमती कौशल्या राजोरा, किर्ती गुर्जर, अनिता माली, कल्पना तांवरे, ललिता राठौर एवं कुसुम राजोरा ने ग्रुप डांस में सुंदर गरबा एवं दुर्गा स्तुति की भव्य प्रस्तुति बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के सम्मुख दी । कु. वेदिका पाटोदी एवं कु. दिव्यता राठौर ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये । कार्यक्रम की शुरूआत में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों के आगमन पर सभी ने खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया तथा मंच पर विराजित होने के पश्चात उनको आत्म स्मृति की चमकीली बिंदिया व लाल दुपट्टे पहनाकर देवी रूप में श्रृंगारित किया गया तथा सभी ने उनपर पुष्प वर्षा कर हर्ष ध्वनि के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया ।
Neemuch
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नीमच : 15 अगस्त, ब्रह्ममुहुर्त्त अमृतवेला में 3.30 बजे से देश को स्वतंत्रता दिलाने में हुए बलिदानियों को याद करके गहन राजयोग तपस्या की गई । तत्पश्चात प्रात: 6 से 8.30 बजे तक नित्य प्रात:कालीन दिव्य सत्संग एवं सामुहिक राजयोग ध्यान के पश्चात पावन धाम परिसर में श्री श्री राजयोगेश्वर शिव मंदिर के सम्मुख ब्रह्माकुमारीज़ सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी व सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन सहित अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों की उपस्थिति भी थी। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित बी.के.भाई बहनों को बी.के.सविता दीदी ने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित के लिए अपने तन-मन-धन से सेवा करने की शपथ दिलाई गई । अंत में सभी को महाभोग की प्रसादी वितरित की गई ।
Neemuch City
शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए
नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।
-
Neemuch1 year agoब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
Neemuch2 years agoविश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) स्वामीनाथन नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे
-
Neemuch3 years agoसृष्टि चक्र के गुह्य रहस्यों की व्याख्या पर शिविर सम्पन्न
-
Neemuch2 years agoजब सूनी कलाई में राखी बंधी तो उनकी आंखों से प्रेम की अश्रुधार बह निकली…
-
Neemuch2 years agoमेडिटेशन से हमारी वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्ठता और स्वभाव में सरलता आती है
-
Neemuch2 years agoतनाव मुक्त खुशहाल जीवन के लिए अच्छी बातों को सेव करो.. और कष्टदायक स्मृतियाँ डिलीट कर दो..
-
Neemuch2 years agoकेवल 10 मिनिट का सुबह शाम मेडिटेशन भी मन को संतुलित रखता है.. – डॉ. स्वामीनाथन
-
Neemuch2 years agoअसफलता से निराश न हों यही तो सफलता की पहली सीढी है- डॉ. स्वामीनाथन














































