news
Press news
Neemuch
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नीमच : 15 अगस्त, ब्रह्ममुहुर्त्त अमृतवेला में 3.30 बजे से देश को स्वतंत्रता दिलाने में हुए बलिदानियों को याद करके गहन राजयोग तपस्या की गई । तत्पश्चात प्रात: 6 से 8.30 बजे तक नित्य प्रात:कालीन दिव्य सत्संग एवं सामुहिक राजयोग ध्यान के पश्चात पावन धाम परिसर में श्री श्री राजयोगेश्वर शिव मंदिर के सम्मुख ब्रह्माकुमारीज़ सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी व सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन सहित अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों की उपस्थिति भी थी। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित बी.के.भाई बहनों को बी.के.सविता दीदी ने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित के लिए अपने तन-मन-धन से सेवा करने की शपथ दिलाई गई । अंत में सभी को महाभोग की प्रसादी वितरित की गई ।
Neemuch City
शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए

नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।
news
ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक ब्रह्माबाबा का 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्व में मनाया गया

नीमच : दि. 15 दिसम्बर, अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थापना सन् 1937 में हुई थी । विश्व के 150 देशों में संचालित इस विराट भारतीय संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्माबाबा का लौकिक जन्म 15 दिसम्बर-1876 को हुआ था, आज उनका 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्व में ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस’ के रूप में मनाया गया । ब्रह्माकुमारीज़ के नीमच सबझोन के अन्तर्गत आने वाले ब्रह्माकुमारी केन्द्र नीमच, बघाना, नीमच सिटी, मनासा, रामपुरा, जावद, मल्हारगढ़, जीरन, पिपलिया मण्डी व नारायणगढ़ आदि सभी केन्द्रों पर ब्रह्माबाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । अमृतवेला ब्रह्ममुहुर्त्त से ही सामुहिक राजयोग ध्यान तपस्या प्रारंभ हुई तथा प्रात:कालीन सत्संग सभाओं में ब्रह्माबाबा के दिव्य चरित्र व उनके विश्व कल्याण के प्रति किये गए कार्यों को विस्तार से बताया गया । सबझोन मुख्यालय नीमच के विशाल सद्भावना सभागार में संचालिका राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने दिव्य सत्संग व ब्रह्माबाबा के प्रमुख वृत्तांत सुनाऐ तथा एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने आध्यात्मिक जीवन के अपने पिछले 49 वर्षों के दौरान ब्रह्माबाबा के सूक्ष्म सानिध्य की अनुभूति के अनेक उदाहरण सुनाऐ । अंत में दीप प्रज्जवलन व केक कटिंग सेरेमनी भी की गई तथा सर्वशक्तिवान परमात्मा को महाभोग भी स्वीकार करवाया गया जिसे नीमच केन्द्र पर उपस्थित 500 से भी अधिक ब्रह्मावत्सों को वितरित किया गया ।
-
Neemuch11 months ago
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
Neemuch2 years ago
Live : 27 Feb.23 6pm to 7.30 PM, Khushiyan Aapka Intazr Kar Rahi hai by Bk Shivani
-
Neemuch2 years ago
विश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) स्वामीनाथन नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे
-
Neemuch3 years ago
हैल्दी एण्ड हैप्पी बनने के लिए मेडिटेशन का गहन अभ्यास करवाया
-
Neemuch2 years ago
सृष्टि चक्र के गुह्य रहस्यों की व्याख्या पर शिविर सम्पन्न
-
news3 years ago
ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक ब्रह्माबाबा का 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्व में मनाया गया
-
Neemuch2 years ago
मेडिटेशन से हमारी वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्ठता और स्वभाव में सरलता आती है
-
Neemuch City2 years ago
शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए