news
सदा खुश रहो.. मुस्कुराते रहो.. कार्यक्रम में जिले के 400 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया
परिस्थितियों को सुलझाने के लिए हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक हो– चक्रधारी दीदी सदा खुश रहो.. मुस्कुराते रहो.. कार्यक्रम में जिले के 400 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया नीमच : दि. 14.4.17 “एक व्यक्ति जब थका हारा शाम को घर लौटता है तो घर में पत्नि को नहीं पाता, जब उसकी चाय पीने की इच्छा होती है तो फ्रीज में दूध भी नहीं मिलता उसकी पत्नि जब लौटती है तो बहुत अधिक आक्रोशित होकर पत्नि पर हाथ उठा देता है और उनके सम्बन्ध कई महिनों तक तनावग्रस्त रहते हैं, वहीं दूसरी और एैसी ही परिस्थिति में एक अन्य व्यक्ति अपना सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर सोचता है कि जरूर कोई आवश्यक कार्य पढ़ा होगा तभी आज मेरी पत्नि को जाना पड़ा, यही सोचकर वह खुद दूध ले आता है और चाय बनाकर पी लेता है और थोड़ा दूध बचाकर पत्नि के लिए भी रख देता है और पत्नि के लौटने पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता । परिस्थिति दोनों के लिए एक जैसी थी लेकिन व्यक्ति का दृष्टिकोण ही परिस्थिति को उलझाता या सुलझाता है । ” उपरोक्त बात बताते हुए विश्व विदूषि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चक्रधारी दीदीजी ने समझाया कि आध्यात्मिक जीवन शैली और राजयोग मेडिटेशन अपनाने वाले व्यक्ति का सोच हमेशा ही सकारात्मक बनता चला जाता है जिससे वह स्वयं एवं अपने घर परिवार तथा कार्यस्थल को भी तनावमुक्त खुशहाल रख सकता है । ब्रह्माकुमारी संस्थान के ज्ञान मार्ग स्थित विशाल सद्भावना सभागार में नगर के आमंत्रित विशिष्ट लोगों के लिए “सदा खुश रहो.. मुस्कुराते रहो..’ कार्यक्रम का आयोजन बहुत अधिक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्गा के जिनमें राजनेता, उच्च प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, उद्योगपति, चिकित्सक, इंजिनियर्स आदि के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थानों व क्लबों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की शुरूआत में विधायक दिलीप सिंह परिहार, आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. अशोक जैन, उद्योग पति डी.एस.चौरड़िया, वनमंडलाधिकारी एस.के. गुप्ता, इंजि.बी.एल.गौर, वरिष्ठ चिकित्सक एच.एन. गुप्ता, संतोष चौपड़ा, सिंधी समाज के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, डॉ. बी.एल.बोरिवाल, माणकचन्द बिरला , वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश मानव, बिलावरचंद्र अग्रवाल आदि के साथ ही राजयोगिनी बी.के.चक्रधारी दीदी एवं डॉ. बी.के.सविता दीदी ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित किये ततपश्चात ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका बी.के.सविता बहन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं श्रीमती वन्दना सोनी तथा नन्ही बालिका कु.सान्वी ने बहुत सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया । मंचासीन ब्रह्माकुमारी दीदीयों का स्वागत विधायक दिलीपसिंह परिहार, डॉ. अशोक जैन एवं डी.एस.चौरड़िया ने गुलदस्ते भेंट करके किया । इसके पश्चात तनावमुक्ति विशेषज्ञा तथा मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. बी.के. सविता बहन ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज हर व्यक्ति के घर में आमतौर पर टी. वी. सेट, सोफा सेट, डायनिंग सेट, ज्वेलरी सेट आदि सबकुछ होते हुए भी व्यक्ति अपसेट है क्योंकि साधनों की वृद्धि तो हुई लेकिन व्यक्ति की साधना समाप्त होती चली गई और आज हर व्यक्ति इस कदर तनाव में है कि शायद बिना तनाव के वह जीवन ही असंभव मानने लगा है । आपने एक शेर पढ़ा कि– तनाव से हो गई है दोस्ती इस कदर, कि तनाव होता है तनाव के न होने पर.. 70 प्रतिशत से अधिक बिमारियां साइकोसोमेटिक होकर उनका मूल कारण तनाव ही है और तनाव का सरल सहज समाधान मेडिटेशन का नियमित अभ्यास है । मेडिटेशन हमें आत्मविश्वास तो देता ही है किन्तु खुशहाल जिन्दगी, व्यवहार शुद्धि और सकारात्मक सोच भी देता हैै । नई दिल्ली से पधारी स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं मेडिटेशन की एक्सपर्ट बी.के.लता दीदी ने अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि जैसे कैमरे के सामने और स्टेज पर व्यक्ति हमेशा अपने चेहरे और हर एक्टिंग पर पूरा ध्यान रखता है और अपना सबसे बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत करता है ठीक इसी प्रकार से यदि हम सृष्टि रूपी नाटक में अपने को आत्मा रूपी एक्टर समझकर कर्म या व्यवहार करने से पहले यह ध्यान रखें कि इस अविनाशी नाटक की शूटिंग चल रही है तो मेरा हर कर्म श्रेष्ठ और सुखदायी होगा और जीवन में तनाव का कोई कारण ही उत्पन्न नहीं होगा । कार्यक्रम के मध्य में कार्यक्रम के संचालक ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपनी एक स्वरचित कविता – “दुनिया जिसे ढूंढ रही है.. हमने उसे पाया है.. अब ताल तलैया क्या देखें.. सागर को अपनाया है..’ प्रस्तुत की । जिसपर सैंकड़ों तालियों की गड़गड़ाहट से भरपूर प्रशंसा मिली और कार्यक्रम की शुरूआत में विधायक दिलीपसिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि तनावमुक्त और खुशहाल जीवन जीने के साथ मुस्कुराने की कला यदि सीखनी है तो इन श्वेत वस्त्रधारी पवित्र ब्रह्माकुमारी बहनों से सीखी जा सकती है, किन्तु व्यक्तिगत स्तर पर यदि हम चेहरे पर मुस्कुराहट रख सकें, दिमाग ठंडा रख सकें और किसी की बातें सुनने समझने का धैर्य हो तो अनेकानेक समस्याए अपने आप दूर हो जाती हैं । मैंने भी ब्रह्माकुमारी बहनों के सानिध्य में राजयोग मेडिटेशन सीखा है एवं माउण्ट आबू जाने का सौभाग्य भी मिला है और इन सब में मैंने गहरी सुख शांति और स्वर्ग सा आनन्द अनुभव किया है । कार्यक्रम के अन्त में सुप्रसिद्ध उद्योगपति डी.एस.चौरड़िया ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के निरन्तर सानिध्य का अपना खुशनुमा अनुभव भी सुनाया एवं सभी का आभार प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित जनसमुदाय को पवित्र प्रसाद का पैकेट वितरित किया गया । BRAHMAKUMARIS ‘Gyan Sagar’, Gyan Marg NEEMUCH – 458441 (M.P.) Ph. No. 07423 220676, M. 9424033402 E-Mail : [email protected] [email protected]
Neemuch
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नीमच : 15 अगस्त, ब्रह्ममुहुर्त्त अमृतवेला में 3.30 बजे से देश को स्वतंत्रता दिलाने में हुए बलिदानियों को याद करके गहन राजयोग तपस्या की गई । तत्पश्चात प्रात: 6 से 8.30 बजे तक नित्य प्रात:कालीन दिव्य सत्संग एवं सामुहिक राजयोग ध्यान के पश्चात पावन धाम परिसर में श्री श्री राजयोगेश्वर शिव मंदिर के सम्मुख ब्रह्माकुमारीज़ सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी व सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन सहित अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों की उपस्थिति भी थी। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित बी.के.भाई बहनों को बी.के.सविता दीदी ने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित के लिए अपने तन-मन-धन से सेवा करने की शपथ दिलाई गई । अंत में सभी को महाभोग की प्रसादी वितरित की गई ।
Neemuch City
शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए

नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।
news
ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक ब्रह्माबाबा का 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्व में मनाया गया

नीमच : दि. 15 दिसम्बर, अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थापना सन् 1937 में हुई थी । विश्व के 150 देशों में संचालित इस विराट भारतीय संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्माबाबा का लौकिक जन्म 15 दिसम्बर-1876 को हुआ था, आज उनका 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्व में ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस’ के रूप में मनाया गया । ब्रह्माकुमारीज़ के नीमच सबझोन के अन्तर्गत आने वाले ब्रह्माकुमारी केन्द्र नीमच, बघाना, नीमच सिटी, मनासा, रामपुरा, जावद, मल्हारगढ़, जीरन, पिपलिया मण्डी व नारायणगढ़ आदि सभी केन्द्रों पर ब्रह्माबाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । अमृतवेला ब्रह्ममुहुर्त्त से ही सामुहिक राजयोग ध्यान तपस्या प्रारंभ हुई तथा प्रात:कालीन सत्संग सभाओं में ब्रह्माबाबा के दिव्य चरित्र व उनके विश्व कल्याण के प्रति किये गए कार्यों को विस्तार से बताया गया । सबझोन मुख्यालय नीमच के विशाल सद्भावना सभागार में संचालिका राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने दिव्य सत्संग व ब्रह्माबाबा के प्रमुख वृत्तांत सुनाऐ तथा एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने आध्यात्मिक जीवन के अपने पिछले 49 वर्षों के दौरान ब्रह्माबाबा के सूक्ष्म सानिध्य की अनुभूति के अनेक उदाहरण सुनाऐ । अंत में दीप प्रज्जवलन व केक कटिंग सेरेमनी भी की गई तथा सर्वशक्तिवान परमात्मा को महाभोग भी स्वीकार करवाया गया जिसे नीमच केन्द्र पर उपस्थित 500 से भी अधिक ब्रह्मावत्सों को वितरित किया गया ।
-
Neemuch11 months ago
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
Neemuch2 years ago
Live : 27 Feb.23 6pm to 7.30 PM, Khushiyan Aapka Intazr Kar Rahi hai by Bk Shivani
-
Neemuch2 years ago
विश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) स्वामीनाथन नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे
-
Neemuch3 years ago
हैल्दी एण्ड हैप्पी बनने के लिए मेडिटेशन का गहन अभ्यास करवाया
-
Neemuch2 years ago
सृष्टि चक्र के गुह्य रहस्यों की व्याख्या पर शिविर सम्पन्न
-
news3 years ago
ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक ब्रह्माबाबा का 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्व में मनाया गया
-
Neemuch2 years ago
मेडिटेशन से हमारी वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्ठता और स्वभाव में सरलता आती है
-
Neemuch City2 years ago
शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए