Connect with us

Neemuch City

उठो तो एैसे उठो कि फ़ख़्र हो बुलन्दी को, झुको तो एैसे झुको कि बंदगी भी नाज़ करे..

Published

on

सी.आर.पी.एफ. के अधिकारियोंएवं जवानों के लिए ‘मोटिवेशनल  प्रोग्राम’ सम्पन्न
नीमच :  सी.आर.पी.एफ. डायरेक्टरेट, देहली  के निर्देशानुसार आर.टी.सी. विंग द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल फिटनेस के दृष्टिकोण से कमजोर अधिकारियों एवं जवानों के लिए रिफ्रेशर कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान की नीमच शाखा द्वारा लगातार पिछले कुछ समय से उनके प्रोत्साहन एवं मनोबल हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इसी श्रृंखला  में नीमच के ज्ञान मार्ग स्थित विशाल सद्भावना सभागार में एक मोटिवेशनल प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र ने अपने सम्बोधन की शुरूआत में कहा “उठो तो एैसे उठो कि  फ़ख़्र हो बुलन्दी को, झुको तो एैसे झुको कि बंदगी भी नाज़ करे..’ और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सुरेन्द्र भाई ने बताया कि यदि हम अपनी संकल्प शक्ति को सकारात्मक और शक्तिशाली स्वमान के विचारों से भर लें  और प्रतिदिन किसी एक टाईटल  जैसे कि –”मैं सर्वशक्तिवान परमात्मा की सर्वोच्च  एवं सर्वश्रेष्ठ रचना हूँ’ को भी यदि स्मृति में रखकर अपने नित्य कर्म एवं डयूटी करें तो सफलता हमारे कदम चूमेगी ।” सुरेन्द्र भाई ने पिछले 26 वर्षों से स्वयं के  ब्रेन टयूमर जैसे घातक रोग से पीड़ित होने के बावजूद मस्त, स्वस्थ एवं खुशहाल  रहने का राज समझाते हुए राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताया  और कहा कि आज के इस भौतिकवादी युग में एक सबसे महत्वपूर्ण “मिसिंग लिंक’ है जिसे हम भूले बैठे हैं वह है हमारी आंतरिक आध्यात्मिक सत्ता । यदि सही मार्गदर्शन पाकर हम मेडिटेशन जैसी अद्भुत कला को समझ सकें तो अहो सौभाग्य … फिर तो हर हाल  में सदा खुशहाल  ही रहेंगे ।
सबझोन संचालि का बी.के.सविता दीदी ने आत्म रक्षा से राष्ट्र रक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि “यदि स्व में निहित चैतन्य शक्ति आत्मा का तार सर्वशक्तिवान परमात्मा से जोड़कर हम स्वरक्षा के साथ समाज एवं राष्ट्र­ की रक्षा भी कर सकते हैं” इस हेतु सविता दीदी ने ईश्वर प्रदत्त पवित्र रक्षाबंधन का रहस्य भी समझाकर विशेष रूप से राजयोग तपस्या द्वारा चार्ज की गई पवित्र ईश्वरीय राखी सभी के कलाई पर बांधी तथा आत्म स्मृति का तिलक प्रदान करते हुए उनके सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना की । दो घण्टे चले इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों की नि:स्वार्थ एवं नि:शुल्क सेवा भावना देखकर अनेक अधिकारियों एवं जवानों की आंखों में प्रेम एवं आभार के आंसू देखे गए । इस अवसर पर विशेष रूप से ब्रह्माकुमारी बहनो ने आव्हान किया कि यह ईश्वरीय रक्षासूत्र धारण करने से पहले  प्रत्येक जवान एवं अधिकारी अपनी उन्नति में बाधक कोई एक बड़ी कमजोरी का आज अवश्य त्याग करने की दृढ़ प्रतिज्ञा करे तब सभी ने खड़े होकर पांच मिनिट तक ध्यानस्थ स्थिति में निजी प्रतिज्ञा ली । तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों के स्वहस्तों से निर्मित पवित्र मिठाई प्रदान की गई । कार्यक्रम का सटिक एवं सफल  संचालन ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन करते हुए असिस्टेंट कमाण्डेंट संजीव कुमार ने अपने भावुक अनुभव भी सुनाऐ ।

Advertisement

Neemuch

Live : 27 Feb.23 6pm to 7.30 PM, Khushiyan Aapka Intazr Kar Rahi hai by Bk Shivani

Published

on

By


शिवानी जी नीमच में…

Continue Reading

Neemuch City

शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए

Published

on

By

नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्‌भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्‍व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।

Continue Reading

Neemuch

हैल्दी एण्ड हैप्‍पी बनने के लिए मेडिटेशन का गहन अभ्यास करवाया

Published

on

By

नगर पार्षदों, गणमान्य नागरिकों व प्रमुख संपादक व पत्रकारों का स्‍नेह मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्‍न

नीमच : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों सहित नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिको के साथ ही आमंत्रित संपादकों व वरिष्ठ पत्रकारों के लिए स्‍नेह मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में पार्षदगण, प्रमुख पत्रकार तथा नगर के चिकित्सक वर्ग, व्यापारी एवं समाजसेवी आदि लोग सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता ब्रह्माकुमारी संस्थान के नीमच सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने संबोधन में एकाग्रता एवं संकल्प शक्ति के प्रयोग से जीवन में तनावमुक्ति एवं खुशहाली लाने के उपाय बताऐ । कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए राजयोग मेडिटेशन का रनिंग कॉमेन्ट्री द्वारा गहन अभ्यास करवाकर सभी को शांति की असीम गहराईयों का अनुभव करवाया । इस स्नेह मिलन व सम्‍मान समारोह में उपस्थित पार्षदगण, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों सहित सभी का पुष्प गुच्छ के साथ ही ओम शांति की पटि्‌टकाऐं पहनाकर स्वागत किया गया तथा उपस्थित सभी को संकल्प शक्ति व एकाग्रता के टिप्स देकर सप्ताह के सातों दिन के लिए प्रात: जागने से लेकर रात्र‍ि शयन के समय किये जाने वाले शुभ व शक्तिशाली वरदानी संकल्पों के 7 वरदानी कार्ड का पैकैट भी प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, उपाध्यक्ष रंजना परमाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल, राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त उद्योगपति श्री डी.एस.चौरड़िया, भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चौपड़ा, नई विधा अखबार के मालिक प्रकाश मानव, समाजसेवी जम्बू कुमार जैन, डॉ. प्रदीप गिल आदि ने अपने संबोधन में शुभकामनाऐं व्यक्त करते हुए ऐसे सार्थक कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम के संयोजक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने उपस्थित पक्ष विपक्ष के सभी पार्षदों व गणमान्य नागरिकों से हाथ खड़े करने का आग्रह कर यह संकल्प दिलवाया कि नगर विकास एवं जनहित के कार्यक्रमों में सभी एकमत होकर नगर हित में कार्य करेंगे तथा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने यह संकल्प भी लिया कि परिषद की हर बैठक की शुरूआत में ध्यान एवं मौन के द्वारा परमात्म स्मृति के साथ सत्र की शुरूआत करेंगे । कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मचर्य व्रतधारी राजयोगी साधकों द्वारा बनाया गया पवित्र ब्रह्माभोजन सभी ने स्वीकार किया । कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch