Connect with us

Neemuch

ब्रह्माकुमारी संस्थान में आज इंडिया गेट और अमर जवान ज्योति की भव्य झांकी

Published

on

द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन, आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं फिल्म प्रदर्शन के साथ पुलवामा के शहीदों को सारा नगर श्रद्धांजली अर्पित करेगा

नीमच : 3 मार्च-19,    “अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा 150 से अधिक देशों में महाशिवरात्रि पर्व के विशाल आयोजन हो रहे हैं । इसी श्रंखला में ब्रह्माकुमारी संस्थान के ज्ञान मार्ग, नीमच स्थित प्रमुख केन्द्र पर आज संध्या से विश्व प्रसिद्ध इंडिया गेट की विशाल एवं हूबहू प्रतिकृति की झांकी लगाई जाएगी, जिसके आगे अखण्ड अमर जवान ज्योति भी प्रज्जवलित की जाएगी साथ ही हाल ही में पुलवामा की आतंकवादी घटना में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों के नाम सहित चित्र सुसज्जित कर उनको लगातार पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी जाएगी । यह श्रद्धांजली कार्यक्रम दो दिन दिनांक 4 एवं 5 मार्च को चलेगा, जिसमें नीमच के हजारों नगरवासियों द्वारा शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट कर पुष्प अर्पित किये जायेंगे। यह झांकी मालवा अंचल के ख्यात कलाकार राजेश प्रजापति द्वारा निर्मित की जाकर सर्वजन हिताय नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी ।” उपरोक्त जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 4 एवं 5 मार्च को दो दिवसीय शिवरात्रि पर्व महोत्सव का आयोजन रखा गया है । दि. 4 मार्च को ब्रह्ममुहुर्त में प्रात: 3.30 बजे से ही राजयोग ध्यान तपस्या, विशाल सत्संग, महाभोग, दीप प्रज्जवलन व केक सेरेमनी के साथ ही शिवध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रात:कालीन सत्र में सम्पन्न होगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार होंगे तथा इस अवसर पर शांति एवं सद्भावना के साथ ही स्वच्छता अभियान के संदेश युक्त गुब्बारे हवा में छोड़े जायेंगे । बी.के.सुरेन्द्र ने बताया कि सांध्यकालीन सत्र में दि. 4 मार्च को संध्या 6.30 बजे भव्य शिवदर्शन प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के साथ ही विशाल एवं आकर्षक इंडिया गेट की अनुकृति के समक्ष अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी तथा पुलवामा के शहीदों को नगरवासियों द्वार अनवरत् रूप से लगातार श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी । यह क्रम रात्रि 12 बजे तक चलेगा, साथ ही इस अवसर पर द्वादश ज्योर्तिलिंगम एवं उनके मूल मंदिरों की अनुकृति पर दीप प्रज्जवलित किये जाकर उनका दिव्य दर्शन किया जाएगा । प्रतिवर्षानुसार लगभग 10 से 15 हजार लोगों द्वारा देर रात तक इस आयोजन का दर्शन लाभ लिया जाएगा । ब्रह्माकुमारी संस्थान के परिसर में स्थित 400 वर्ग फीट में निर्मित विशाल पिरामिड में निरंतर राजयोग ध्यान की गहन अनुभूतियां करके हजारों लोगों द्वारा अपनी विल पॉवर में वृद्धि के साथ अनेक मानसिक व शारिरीक रोंगों से मुक्ति के लिए विशेष ध्यान प्रक्रिया पूरी की जाएगी तथा विशाल सद्भावना सभागार में लगातार आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा जिसका लाभ हर खास व आम जनता ले सकेगी । बी.के. सुरेन्द्र भाई ने बताया कि इस आयोजन की पुनरावृत्ति दि. 5 मार्च को भी निरन्तर जारी रहेगी ।

Advertisement

Neemuch

केवल 10 मिनिट का सुबह शाम मेडिटेशन भी मन को संतुलित रखता है.. – डॉ. स्वामीनाथन

Published

on

By

नीमच पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के लिए ‘स्ट्रेस फ्री.. हैप्‍पी लाईफ..’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

नीमच : सभी पुलिस वालों के चेहरे खिले खिले थे.. हाल खुशहाल दिखाई दे रहे थे.. ऐसा लग रहा था मानो तनाव तो इनके पास फटक भी नही सकता.. यह दृश्य ब्रह्माकुमारी संस्थान के विशाल सद्‌भावना सभागार में पुलिस विभाग के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘तनाव मुक्त खुशहाल जीवन’ के दौरान देखा गया । जबकि यही पुलिस विभाग के कर्मचारी जिनकी कोई दिनचर्या और टाईम टेबल कभी नियमित हो ही नहीं पाता है.. कब कहाँ, कैसे और किस ड्‌यूटी पर जाना पड़ता है.. न भोजन का पता.. न सोने के ठिकाना.. साथ ही पारिवारिक सामंजस्य तो ये कर्मचारी रख ही नहीं पाते हैं, ऐसी विषम परिस्थितियों में नीमच जिला पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों से प्रात: कालीन सत्र में लगभग ढाई घण्टे का एक तनाव मुक्ति सेमिनार का आयोजन रखा गया । यह सौभाग्यशाली अवसर था कि विश्‍व विख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) ई.वी.स्वामीनाथन नें पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम का संचालन कर अनेकानेक तनाव मुक्ति के व्यवहारिक और सरल टिप्‍स बताए गए.. आपने खास जोर देकर कहा कि एक बार यदि 1 घण्टा प्रतिदिन निर्धारित कर केवल पांच दिन भी यदि राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी बहनों से प्राप्‍त कर लिया जाए तो हमेशा-हमेशा के लिए जीवन तनाव मुक्त और खुशहाल बनाया जा सकता है, जो कि पुलिस विभाग के लिए तो अत्यधिक आवश्यक है । प्रोफेसर स्वामीनाथन ने सभी से आग्रहपूर्वक कहा कि सुबह उठते ही यदि दस मिनिट और रात्रि को सोते समय यदि दस मिनिट यदि राजयोग ध्यान का अभ्‍यास कर लिया जाए तो सारी नकारात्मकता दूर करके मन को शांत एवं संतुलित बनाया जा सकता है ।
कार्यक्रम के संयोजक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने कहा कि अशांत और तनावयुक्त मन से अनेकानेक मनोरोग उत्पन्‍न होने लगते हैं जबकि शांत चित्त और एकाग्र मन अनेक बिमारियों को ठीक भी कर सकता है । कार्यक्रम के मध्य में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी द्वारा रनिंग कॉमेन्ट्री के माध्यम से शक्तिशाली विचारों को देकर सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गहन शांति की सुखद अनुभूति कराई गई ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. ई.वी.स्वामीनाथन, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, बी.के.महानन्दा बहन, एडीशनल एस.पी. श्री नवलसिंह सिसोदिया, शहर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्ते, रिजर्व इंस्पेक्टर श्री विक्रम सिंह, सिटी थाना प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर आदि ने विश्‍व शांति की कामना से दीप प्रज्‍जवलित किये एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री सिसोदिया ने मुख्य वक्ता डॉ. स्वामीनाथन को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग की और से ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रति बहुत आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया ।
Continue Reading

Neemuch

तनाव मुक्त खुशहाल जीवन के लिए अच्छी बातों को सेव करो.. और कष्टदायक स्मृतियाँ डिलीट कर दो..

Published

on

By

दो दिन तक दो सत्र में ‘जॉयफुल डे.. रेस्टफुल स्लीप..’ भारी सफलता के साथ सम्पन्‍न
नीमच : नगर के प्रमुख नागरिकों, केन्द्र सरकार के विभिन्‍न विभागों के उच्‍चाधिकारियों, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रमुख चिकित्सकों के साथ ही अन्य पूर्व में पंजीकृत आम नागरिकों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के पावन धाम परिसर में स्थित विशाल सद्‌भावना सभागार में दो दिवसीय कार्यक्रम ’जॉयफुल डे.. रेस्टफुल स्लीप..’ अर्थात ‘खुशहाल दिन.. चैन की नींद..’ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसके दो सत्र में लगभग चार घण्टे से अधिक के अपने संबोधन में विश्‍व विख्यात प्रेरक वक्‍ता व मानव मनोविज्ञान के गहन ज्ञाता, मुम्बई के प्रोफेसर (डॉ.) स्वामीनाथन ने कहा कि – ‘‘दिन और रात का आपस में गहरा जुड़ाव है, यदि हमारा प्रात:काल से रात्र‍ि तक दिन अच्छा व शांति से बीता है तो रात को भी गहरी नींद आएगी’’ और यह जानकारी भी दी कि नींद भी एक चिकित्सा पद्धति है, अनेक मानसिक व शारिरीक रोग जैसे कि अधिक तनाव डिप्रेशन, ब्लडप्रेशर, हा

र्टअटेक आदि अनेकानेक रोगों की चिकित्सा संतुलित व गहरी नींद अपने आप कर देती है।’’ डॉ. स्वामीनाथन ने नींद के दो प्रकार बताऐ क्वान्टिटी वाली अर्थात अधिक देर तक सोना और क्वालिटी वाली अर्थात कुछ घण्टे की नींद में ही संपूर्ण तृप्‍ति मिल जाना । आपने क्वालिटी वाली नींद पर अधिक जोर दिया ।
मूल्य आधारित समाज की रचना पर निरन्तर कार्यरत डॉ. स्वामीनाथन ने बीच बीच में अनेक हंसी खुशी के फव्‍वारे छोड़ते हुए बताया कि ‘‘दिन की खुशहाली और रात को चैन की नींद के लिए हमें अपने मस्तिष्क में डिपॉजिट होने वाली स्मृतियों पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है.. जैसे छोटे मासूम बच्‍चे कोई भी अच्‍छी या बुरी घटना जल्दी ही भूल जाते हैं और अपना सामान्य व्यवहार करने लगते हैं aठीक इसी प्रकार हर युवा या बुजुर्ग को भी अपने अंदर अपना बचपन जरूर जिंदा रखना है, ताकि हम कष्टदायक स्मृतियों को अपने मस्तिष्क रूपी हार्ड डिस्क से डिलीट कर सकें और खुशी देने वाले अनमोल पलों को याद कर सेव कर सकें ।’’
डॉ. स्वामीनाथन ने दो दिन चले कार्यक्रम के दो सत्र में सार स्वरूप में यह बताया कि यदि मनुष्य का मन और बुद्धि दोनों एक साथ एक दिशा में काम करें तभी एकाग्रता बन सकती है और एकाग्रचित्त मन बुद्धि में जो भी संकल्प उठेंगे उसकी एक सुन्दर छवि हमारे अवचेतन मन में सदा-सदा के लिए अंकित हो जाएगी और यही अवचेतन मन अथवा सब कान्शस माइण्ड हमें हर कार्य के लिए प्रेरित करता है । डॉ. स्वामीनाथन ने अपने बताए तनाव मुक्ति व खुशहाल जीवन के टिप्स को सहज अपने जीवन में उतारने के लिए मेडिटेशन को बहुत-बहुत जरूरी बताया । साथ ही आपने अनेक सामान्य व्यवहारिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से राजयोग मेडिटेशन का परिचय दिया । ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी ने दोनों सत्र में दस -दस मिनिट तक अपनी रनिंग कॉमेन्ट्री से प्रेक्टिकल मेडिटेशन करवाया साथ ही संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने शरीर में वर्षों से पल रहे ब्रेन कैंसर व अनेक अन्य व्याधियों के बावजूद खुशहाल जीवन जीने के अपने कुछ अनुभव भी सुनाऐ ।
इस अत्यधिक सफल कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री डी.एस.चौरड़िया एवं श्री कैलाश धानुका, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संतोष चौपड़ा, सी.आर.पी.एफ. के डी.आई.जी. ब्रिगेडियर श्री अनमोल सूद, डी.आई.जी. मेडिकल श्री पी.एन. सोलंकी, कमाण्डेन्ट सी.टी.सी., श्री वेदप्रकाश, सेकण्ड इन कमाण्ड क्रमश: श्री दुर्गाराम जी, श्री विमलेश झा, डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री दलवीरसिंह, श्री सुरेश सैनी, श्री रत्नेश कुमार, आदि के साथ ही कुछ असिस्टेंट कमाण्डेन्ट के अलावा, प्रिंसीपल सिस्टर जया आदि सभी ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्‌पश्‍चात नीमच विधान सभा से लगातार चौथी बार निर्वाचित हुए विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार को बधाई देते हुए डॉ. स्वामीनाथन ने उनको गुलदस्ता भेंट कर अभिनन्दन किया । कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया, अंत में सभी को दिव्य प्रसाद के पैकेट वितरित किये गए ।

Continue Reading

Neemuch

मेडिटेशन से हमारी वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्‍ठता और स्वभाव में सरलता आती है

Published

on

By

कलेक्‍टर कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए तनाव मुक्ति कार्यशाला सम्‍पन्‍न
नीमच :  ‘‘ हम अपने घर, कार्यक्षैत्र और शारीरिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सब व्यवस्थाओं का अनुकुलन या कंडीशनिंग करते हैं किन्तु हम अपने मन की कंडीशनिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते और ध्यान अर्थात मेडिटेशन हमें यही सरल विधि सिखाता है कि हम अपने मन और बुद्धि को तनाव मुक्त कैसे रखें..’’ उपरोक्‍त विचार तनाव मुक्ति  विशेषज्ञा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन ने जिला कलेक्टर कार्यालय के समस्त उच्‍चाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोजित मेडिटेशन एवं तनाव मुक्ति कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । यह कार्यशाला जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एडिशनल कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के सद्‌प्रयासों से ब्रह्माकुमारी संस्थान के सहयोग से रखी गई थी । कार्यशाला मे विशेष रूप से तनाव मुक्ति के लिए शारीरिक व भौतिक कार्यकलापों के साथ आध्यात्म को जोड़ने की श्रुति बहन ने सलाह दी, और बताया कि हमें अपने जीवन के बीते दुखद पलों को भूलकर अपने मन की कंडीशनिंग करनी होगी, जिससे वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्ठता और स्वभाव में सरलता आ जाती है । हमें अपने अन्तर्मन की आंतरिक यात्रा भी करनी होगी, जिसके लिए राजयोग मेडिटेशन अत्यन्त लाभदायक व सहायक  है ।
कार्यक्रम के दूसरे दौर में ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि ‘‘ संकल्प और विचार ही हमें तनाव में लाते हैं और इन्हीं के द्वारा हम तनाव मुक्त भी हो सक्ते हैं । प्रत्येक व्यक्ति को चार प्रकार के विचारों से गुजरना पड़ता है – सकारात्मक, नकारात्मक, व्यर्थ और दैनिक दिनचर्या के विचार मेडिटेशन इन सबको संतुलित बनाकर सकारात्मकता की दिशा में मोड़ देता है । हम खुद को नहीं देखते और दूसरों को देखकर ही तुलना करते हैं तभी तनाव उत्तपन्‍न होता है ।’’ सविता दीदी ने दो एक्टीविटी गेम भी करवाऐ जिसमें पहलें में कहा गया कि आप जहाँ बैठें हैं वहां चारों और देखें कि उसमें क्या क्या आपको दिखाई दे रहा है सभी ने उस विशाल कक्ष में रखी गई विभिन्‍न चीजों या अन्य बातों का विवरण दिया तब सविता दीदी ने बताया कि उस कक्ष में आप खुद भी थे किन्तु आपने खुद को नहीं देखा । दूसरे गेम में सभी से कहा गया कि अपने समीपस्थ की बंद मुठ्‌ठी को खोलें तो सभी ने विभिन्न प्रयासों से जोर लगाकर मुठ्ठी खोलने का प्रयास किया तब सविता दीदी ने बताया कि यदि आप विनम्र भाव से अपने समीपस्थ व्यक्ति से कह देते कि कृपया अपनी मुठ्ठी खोल दे तो मुठ्‌ठी सहज खुल जाती, कहने का भाव यह कि हम अपने आस पास की सरल और सूक्ष्म बातों को सही ढंग से व्यवहार में न लाकर तनाव को आमंत्रित करते हैं । तत्‌पश्‍चात सविता दीदी ने शक्तिशाली संकल्पों की कॉमेन्ट्री देकर 15 मिनिट मेडिटेशन करवाकर गहन शांति की अनुभूति करवाई ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं ए डी एम सुश्री नेहा मीना ने तुलसी का पौधा प्रदान कर ब्रह्माकुमारी बहनों का स्वागत किया तथा स्वागत भाषण भी दिया । जिसमें मिले जुले रूप में अधिकारी द्वय ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय का हमारा ये पूरा एक परिवार है । हम मिल जुल कर दायित्व निभाते हैं तथा   मानसिक तनाव कार्यक्षमता में कमी का एक बहुत बड़ा कारण है, इसीलिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है । इस अवसर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी,  डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सहित अन्य उच्‍चाधिकारी, अधिकारीगण तथा कलेक्टकर कार्यलय के समस्त विभाग प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे । सभी ने ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार प्रदर्शित कर ग्रुप फोटो भी खिंचवाया ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch