Connect with us

news

राष्ट्र­ खुशहाली के लक्ष्य से 300 से अधिक माताओं कन्याओं ने तपस्या की

Published

on

नीमच : दि.8.9.19 “राजयोग मेडिटेशन निजी, पारिवारिक एवं अनेकानेक सामाजिक एवं राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान कारक सिद्ध हो सकता है, क्योंकि राजयोग में धर्म, जाति, सम्प्रदाय, संगठन, भाषा अथवा किसी भी प्रकार की भौगोलिक स्थिति का प्रभाव नहीं रहता है । राजयोग एक एैसी तपस्या है जिसमें मित्रता एवं शत्रुता के भाव से परे रहकर सर्व के प्रति सदा शुभ भावना एवं मंगल की कामना स्वत: समाई रहती है । यह एक एैसी ध्यान पद्धति है जिसमें स्त्री, पुरूष की शारिरीक दृष्टि से भी उपर उठकर आत्म स्थिति का अभ्यास किया जाता है जिससे स्वत: आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना का विकास होता है ।” उपरोक्त विचार ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने मनासा, रामपुरा, सिंगोली, जावद, जीरन, मल्हारगढ़ एवं पिपलिया मण्डी के ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्रों से पधारी 300 से अधिक माताओं एवं कन्याओं के अखण्ड तपस्या शिविर को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । शिविर के संयोजक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने लगातार पूरे तपस्या कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजयोग की विभिन्न अवस्थाओं एवं हरेक के सामान्य जीवन में आने वाली परिस्थितियों के अनुसार उसपर विजय प्राप्त करने की विधियां बताकर बड़े ही नवीन एवं रमणीक तौर तरीके से राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करवाया साथ ही महिला गौरव से सम्बन्धित अनेक विडियो क्लीप एवं राजयोग कॉमेन्ट्री के माध्यम से उपस्थित महिलाओं व कन्याओं का स्वमान जागृत किया ।

Advertisement

Neemuch City

शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए

Published

on

By

नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्‌भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्‍व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।

Continue Reading

news

ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक ब्रह्माबाबा का 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्‍व में मनाया गया

Published

on

By

नीमच : दि. 15 दिसम्बर,  अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय की स्थापना सन्‌ 1937 में हुई थी । विश्‍व के 150 देशों में संचालित इस विराट भारतीय संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्माबाबा का लौकिक जन्म  15 दिसम्बर-1876 को हुआ था, आज उनका 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्‍व में ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस’ के रूप में मनाया गया । ब्रह्माकुमारीज़ के नीमच सबझोन के अन्तर्गत आने वाले ब्रह्माकुमारी केन्द्र नीमच, बघाना, नीमच सिटी, मनासा, रामपुरा, जावद, मल्हारगढ़, जीरन, पिपलिया मण्डी व नारायणगढ़ आदि सभी केन्द्रों पर ब्रह्माबाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया । अमृतवेला ब्रह्ममुहुर्त्त से ही सामुहिक राजयोग ध्यान तपस्या प्रारंभ हुई तथा प्रात:कालीन सत्संग सभाओं में ब्रह्माबाबा के दिव्य चरित्र व उनके विश्‍व कल्याण के प्रति किये गए कार्यों को विस्तार से बताया गया । सबझोन मुख्यालय नीमच के विशाल सद्‌भावना सभागार में संचालिका राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने दिव्य सत्संग व ब्रह्माबाबा के प्रमुख वृत्तांत सुनाऐ तथा एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने आध्यात्मिक जीवन के अपने पिछले 49 वर्षों के दौरान ब्रह्माबाबा के सूक्ष्म सानिध्य की अनुभूति के अनेक उदाहरण सुनाऐ । अंत में दीप प्रज्जवलन व केक कटिंग सेरेमनी भी की गई तथा सर्वशक्तिवान परमात्मा को महाभोग भी स्वीकार करवाया गया जिसे नीमच केन्द्र पर उपस्थित 500 से भी अधिक ब्रह्मावत्सों को वितरित किया गया ।

Continue Reading

Neemuch

हैल्दी एण्ड हैप्‍पी बनने के लिए मेडिटेशन का गहन अभ्यास करवाया

Published

on

By

नगर पार्षदों, गणमान्य नागरिकों व प्रमुख संपादक व पत्रकारों का स्‍नेह मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्‍न

नीमच : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों सहित नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिको के साथ ही आमंत्रित संपादकों व वरिष्ठ पत्रकारों के लिए स्‍नेह मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में पार्षदगण, प्रमुख पत्रकार तथा नगर के चिकित्सक वर्ग, व्यापारी एवं समाजसेवी आदि लोग सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता ब्रह्माकुमारी संस्थान के नीमच सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने संबोधन में एकाग्रता एवं संकल्प शक्ति के प्रयोग से जीवन में तनावमुक्ति एवं खुशहाली लाने के उपाय बताऐ । कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए राजयोग मेडिटेशन का रनिंग कॉमेन्ट्री द्वारा गहन अभ्यास करवाकर सभी को शांति की असीम गहराईयों का अनुभव करवाया । इस स्नेह मिलन व सम्‍मान समारोह में उपस्थित पार्षदगण, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों सहित सभी का पुष्प गुच्छ के साथ ही ओम शांति की पटि्‌टकाऐं पहनाकर स्वागत किया गया तथा उपस्थित सभी को संकल्प शक्ति व एकाग्रता के टिप्स देकर सप्ताह के सातों दिन के लिए प्रात: जागने से लेकर रात्र‍ि शयन के समय किये जाने वाले शुभ व शक्तिशाली वरदानी संकल्पों के 7 वरदानी कार्ड का पैकैट भी प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, उपाध्यक्ष रंजना परमाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल, राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त उद्योगपति श्री डी.एस.चौरड़िया, भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चौपड़ा, नई विधा अखबार के मालिक प्रकाश मानव, समाजसेवी जम्बू कुमार जैन, डॉ. प्रदीप गिल आदि ने अपने संबोधन में शुभकामनाऐं व्यक्त करते हुए ऐसे सार्थक कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम के संयोजक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने उपस्थित पक्ष विपक्ष के सभी पार्षदों व गणमान्य नागरिकों से हाथ खड़े करने का आग्रह कर यह संकल्प दिलवाया कि नगर विकास एवं जनहित के कार्यक्रमों में सभी एकमत होकर नगर हित में कार्य करेंगे तथा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने यह संकल्प भी लिया कि परिषद की हर बैठक की शुरूआत में ध्यान एवं मौन के द्वारा परमात्म स्मृति के साथ सत्र की शुरूआत करेंगे । कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मचर्य व्रतधारी राजयोगी साधकों द्वारा बनाया गया पवित्र ब्रह्माभोजन सभी ने स्वीकार किया । कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch