news
पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मबाबा का 51 वां स्मृति दिवस ‘विश्व बंधुत्व’ दिवस के रूप में मनाया गया
ब्रह्माबाबा का हर कर्म व चरित्र विश्व के आगे अनुकरणीय है-सविता दीदी
दि.19.1.2020, “विश्व परिवर्तन की ईश्वरीय प्रक्रिया के अन्तर्गत वर्तमान समय कलियुग के साथ-साथ युग परिवर्तन हेतु कल्याणकारी पुरूषोत्तम संगमयुग भी वर्तमान समय जारी है । इस पुरूषोत्तम संगम युग में स्वयंभू निराकर सर्वशक्तिवान परमात्मा शिव अपनी परिवर्तन प्रक्रिया के लिए साकार माध्यम के रूप में प्रजापिता ब्रह्माबाबा को निमित्त बनाते हैं । सन् 1937 से जनवरी 1969 तक केवल 33 वर्षों में ही अपनी गहन राजयोग तपस्या एवं तन-मन-धन के संपूर्ण समर्पण से नवविश्व निर्माण में उन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया जिसके परिणाम स्वरूप युग परिवर्तन का यह ईश्वरीय आंदोलन आज 140 से अधिक देशों तक पहुंच चुका है तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान के हजारों सेवाकेन्द्रों के माध्यम से लाखों ब्रह्मावत्स अपने तन-मन-धन से स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन के कार्य में सहयोगी बन रहे हैं । ब्रह्माकुमारी संस्था के ये अथक प्रयास व राजयोग की शिक्षा ही संसार में आमूल चूल परिवर्तन का आधार है । संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन की यह प्रकिया दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़कर अतिशीघ्र ही विश्व के सामने सतयुगी स्वर्णिम अखण्ड भारत का चित्र खींच देगी । जहाँ आदि सनातन देवत्व की स्थापना होकर 33 कोटि देवताओं का सर्वगुण सम्पन्न, 16 कला संपूर्ण, अटल-अखण्ड स्वर्णिम संसार इस धरा पर साकार होगा ।” उपरोक्त विचार ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका बी.के.सविता बहन एवं एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने मिले-जुले रूप से व्यक्त किये ।
ब्रह्म मुहुर्त में 3.30 बजे से ही प्रारंभ गहन राजयोग तपस्या, विशाल सत्संग एवं महाभोग आदि कार्यक्रमों में नीमच शहर के 700 से अधिक ब्रह्माकुमार-कुमारी भाई-बहनों ने भाग लिया । इस अवसर पर अनेक प्रेरणादायी संस्मरण एवं आडियो विज्युअल प्रेजेंटेशन द्वारा ब्रह्माबाबा के जीवन पर लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई । इस कार्यक्रम का सर्वाधिक आर्कषण यह था कि संस्थान के मुख्यालय पाण्डव भवन, माउण्ट आबू के सुप्रसिद्ध अलौकिक चार धाम की हू-बहू अनुकृति जिनमें शांति स्तम्भ,हिस्ट्री हॉल व बाबा कुटीर तथा पिताश्री ब्रह्माबाबा का आवासीय कक्ष निर्मित किये गए थे जिनके दर्शनार्थ सैंकड़ों भाई-बहनें कतारबद्ध होकर उसका दर्शन एवं तप लाभ लेते रहे । ये चारों अलौकिक धाम पूरा जनवरी माह ही दर्शन एवं तप के लिए उपलब्ध रहेंगे । कार्यक्रम के प्रारंभ एवं अंत में दो बार दिव्य महाभोग प्रसादी वितरित की गई ।
Neemuch
नवदुर्गा स्वरूपा ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को सम्मानित किया गया..
नवदुर्गा स्वरूपा ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को सम्मानित किया गया..
नीमच (जीरन) : दि. 27.9.25, ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवनिर्मित भवन ‘शिव धाम’ के भव्य हॉल में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों का अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अष्टभुजाधारी महादुर्गा के स्वरूप में श्रृंगारित कु. दीपीका पंवार को मंच पर विराजमान किया गया । महादुर्गा की आरती श्रीमती कुसुम राजोरा ने सुंदर नृत्य के साथ प्रस्तुत की.. साथ ही श्रीमती कौशल्या राजोरा, किर्ती गुर्जर, अनिता माली, कल्पना तांवरे, ललिता राठौर एवं कुसुम राजोरा ने ग्रुप डांस में सुंदर गरबा एवं दुर्गा स्तुति की भव्य प्रस्तुति बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के सम्मुख दी । कु. वेदिका पाटोदी एवं कु. दिव्यता राठौर ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये । कार्यक्रम की शुरूआत में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों के आगमन पर सभी ने खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया तथा मंच पर विराजित होने के पश्चात उनको आत्म स्मृति की चमकीली बिंदिया व लाल दुपट्टे पहनाकर देवी रूप में श्रृंगारित किया गया तथा सभी ने उनपर पुष्प वर्षा कर हर्ष ध्वनि के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया ।
Neemuch
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नीमच : 15 अगस्त, ब्रह्ममुहुर्त्त अमृतवेला में 3.30 बजे से देश को स्वतंत्रता दिलाने में हुए बलिदानियों को याद करके गहन राजयोग तपस्या की गई । तत्पश्चात प्रात: 6 से 8.30 बजे तक नित्य प्रात:कालीन दिव्य सत्संग एवं सामुहिक राजयोग ध्यान के पश्चात पावन धाम परिसर में श्री श्री राजयोगेश्वर शिव मंदिर के सम्मुख ब्रह्माकुमारीज़ सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी व सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन सहित अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों की उपस्थिति भी थी। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित बी.के.भाई बहनों को बी.के.सविता दीदी ने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित के लिए अपने तन-मन-धन से सेवा करने की शपथ दिलाई गई । अंत में सभी को महाभोग की प्रसादी वितरित की गई ।
Neemuch City
शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए
नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।
-
Neemuch1 year agoब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
Neemuch3 years agoLive : 27 Feb.23 6pm to 7.30 PM, Khushiyan Aapka Intazr Kar Rahi hai by Bk Shivani
-
Neemuch2 years agoविश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) स्वामीनाथन नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे
-
Neemuch2 years agoसृष्टि चक्र के गुह्य रहस्यों की व्याख्या पर शिविर सम्पन्न
-
Neemuch2 years agoमेडिटेशन से हमारी वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्ठता और स्वभाव में सरलता आती है
-
Neemuch City3 years agoशिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए
-
Neemuch2 years agoजब सूनी कलाई में राखी बंधी तो उनकी आंखों से प्रेम की अश्रुधार बह निकली…
-
Neemuch2 years agoकेवल 10 मिनिट का सुबह शाम मेडिटेशन भी मन को संतुलित रखता है.. – डॉ. स्वामीनाथन

















































