Jawad
ब्रह्माकुमारीज़ नीमच सबझोन के जावद केन्द्र पर ईश्वरीय रक्षाबंधन
जावद (नीमच) : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विश्व के 150 देशों में ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम लगभग 1 माह तक चलाया जाता है, इसी के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारीज़ जावद केन्द्र पर संस्थान की सबझोन संचालिका आदरणीया बी.के.सविता दीदी जी द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित ब्रह्मावत्सों को ईश्वरीय शक्ति सम्पन्न.. दिव्य ज्योति का प्रतीक रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया गया ।
Jawad
अडाणी विल्मार, स्टेट पुलिस, सी.टी.सी., आर. टी. सी. और जीरन में कार्यक्रम हुए
प्रो. ई.वी.गिरीश के नीमच जिले में अंतिम दिन पांच सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुए
नीमच : सर्वप्रथम अडाणी विल्मार में स्ट्रेस मैनेजमेंट का 90 मिनिट का कार्यक्रम रखा गया जिसमें यूनिट हेड वेद सुब्रमण्यम ने प्रोफेसर गिरीश एवं बी.के.श्रुति दीदी का स्वागत किया । सभी ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किये एवं कार्यक्रम के अंत में मानव संसाधन विभाग के प्रमुख यशवन्त यादव ने सभी का आभार प्रकट किया ।
इसके पश्चात नीमच जिला पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ परिसर के सद्भावना सभागार में तनाव मुक्त जीवन शैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रोफेसर गिरीश, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, अति.पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, रिजर्व इंस्पेक्टर विक्रमसिंह भदौरिया, यातायात विभाग के प्रमुख इंस्पेक्टर अमित सारस्वत, प्लाटून कमाण्डर श्रीमती पुष्पा एवं बी.के.श्रुति बहन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम की खासियत रही कि पुलिस विभाग से सम्बन्धित तनाव के कारणों का प्रोफेसर गिरीश ने अच्छा विश्लेषण किया तथा एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने भी धन्यवाद के साथ अपने उद्गार प्रकट किये ।
तीसरा कार्यक्रम सी.आर.पी.एफ. की सीटीसी शाखा में 100 से अधिक उन राजपत्रित अधिकारियों जो कि असिस्टेंट कमाण्डेंट से उन्नत होकर डिप्टी कमाण्डेंट बनने जा रहे थे के लिए ‘हर हाल में खुशहाल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें कमाण्डेंट जितेन्द्र गुप्ता ने प्रोफेसर गिरीश व बी.के.श्रुति बहन का स्वागत किया । इस कार्यक्रम की खासियत यह रही कि अधिकारियों के सभी प्रश्नों का समाधान किया गया ।
चौथा कार्यक्रम आर.टी.सी. की शाखा में किया गया जिसमें ग्रुप सेंटर, फोर सिगनल, रेंज, फर्स्ट बटालियन एवं आरटीसी के अधिकारी व प्रशिक्षण पास किये हुए 400 से अधिक महिला पुरूष जवानों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर गिरीश ने अपनी खुशनुमा शैली से सभी को पेट पकड़कर लगातार हंसने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी.आई.जी., ब्रिगेडियर अनमोल सूद ने सभी का स्वागत तथा आभार प्रकट किया ।
पांचवा और अंतिम कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज़, जीरन के नवनिर्मित ‘शिवधाम’ भवन में देर रात तक आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरूआत में प्रोफेसर ई.वी.गिरीश, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, नारायणदास बाहेती, पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा सीमा राजोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मेहता, बोहरा समाज के प्रमुख शाकीर भाई, मदनलाल प्रजापत एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा आदि ने मिलकर दीप प्रज्जवलिता किये एवं 90 मिनिट से अधिक चले इस कार्यक्रम में पूरी तल्लीनता से सारी सभा प्रोफेर गिरीश को सुनती रही । उन्होंने ग्रामीण परिवेश में आने वाले तनाव व अन्य समस्याओं का उल्लेख कर उनके सहज सटीक समाधान बताऐं । कार्यक्रम का संचालन बी.के.ज्योति बहन ने किया ।
Jawad
जावद जेल में तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच : दि.‘‘जब व्यक्ति अपनी ज्ञानेन्द्रियों पर नियंत्रण खो देता है तो उसकी सभी कर्मेन्द्रियां मनमानी करते हुए अनेक एैसे कार्य कर बैठती है जिसका जीवन भर पश्चाताप करना पड़ता है, किन्तु यदि राजयोग मेडिटेशन के आधारमूर्त्त आत्म ज्ञान को समझकर अपना जीवन यापन करें तो न जीवन में कभी तनाव होगा और न ही कोई कर्म एैसा होगा जिसका पश्चाताप करना पड़े ।’’ उक्त विचार ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने जावद जेल में उपस्थित लगभग 175 कैदियों के समक्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘ यदि हम अपने मूल स्वरूप आत्मा को समझकर अनुभव कर सकें और सर्वशक्तिवान परमात्मा से बुद्धि का तार जोड़ सकें तो इससे बेहतर और कोई रास्ता नहीं है । जिसपर चलकर अपने जीवन को सुख, शांति सम्पन्न और खुशहाल बना सकते हैं ।’’ बी.के. सविता दीदी ने लगभग 25 मिनिट तक अपनी रनिंग कॉमेन्ट्री से ध्यान के उच्च आध्यात्मिक विचार देकर मेडिटेशन करवाया । जिसमें सभी कैदी लीन हो गए एवं परम आनन्द की अनुभूति की ।
तनाव मुक्ति विशेषज्ञा राजयोगिनी बी.के.श्रुति दीदी ने तनाव के कारण एवं उनके निवारण पर विस्तृत व्याख्या की तथा राजयोग ध्यान पद्धति का दैनिक जीवन में नियमित अभ्यास क्यों जरूरी है इसका महत्व समझाया । सभी कैदी भाई बहनों ने हाथ खड़े कर सुबह शाम कुछ समय निकालकर मेडिटेशन करने का संकल्प धारण किया । समस्त जेल स्टॉफ एवं कैदियों ने ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों का हृदय से आभार प्रकट किया ।
5
देहभान से मुक्त आत्म स्थिति का अनुभव ही हमारी रक्षा करेगा – शारदा दीदी
नीमच में आयोजित राजयोग तपस्या शिविर में 800 से अधिक ब्रह्मावत्सों ने भाग लिया
नीमच : ‘‘अगर हम अपने जीवन से असंतुष्ट हैं या किसी व्यक्ति के व्यवहार से डिस्टर्ब होते हैं तो हमें अपने आप से बातें कर अपनी ही काउंसलिंग करनी है । अपनी आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना है । यह बात गहराई से महसूस करनी है कि इस सृष्टि रंगमंच पर हर व्यक्ति अपना रोल अदा कर रहा है । मुझे केवल अपनी भूमिका पर ध्यान देना है । यदि यह ध्यान रखें कि मैं इस सृष्टि नाटक में कैसे अपना पार्ट बेहतरीन ढंग से अदा कर सकता हूँ तो किसी दूसरे से दिया गया तनाव समाप्त हो जाएगा और क्षमा भाव जागृत होगा ।’’ उपरोक्त विचार विश्व विख्यात आध्यात्मिक विभूति बी.के.शारदा दीदी जी ने ब्रह्माकुमारीज़, पावन धाम परिसर में आयोजित विशाल राजयोग तपस्या शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने सफलता का मंत्र देते हुए बताया कि समय पर निर्भरता छोड़कर समय से पहले ही हमें खुद को आत्मशक्ति सम्पन्न बनाना होगा । इसके लिए कर्मयोगी की अवस्था में रहकर कर्म करें और बीच बीच में शरीर के भान से मुक्त होकर अशरीरीपन अर्थात आत्मस्थिति का अनुभव करें तो आत्मा बलवान होती चली जाएगी । एक बलवान और सशक्त आत्मा किसी भी आने वाली परिस्थिति का सामना सहज करके पार हो जाएगी । शारदा दीदी जी ने 45 मिनिट से अधिक अपनी कॉमेन्ट्री के द्वारा उपस्थित विशाल सभा को शक्तिशाली आध्यात्मिक संकल्प प्रदान कर असीम सुख-शांति का अनुभव करवाया । बीच-बीच में प्रश्नोत्तर द्वारा आपने सभा में उपस्थित सभी ब्रह्मावत्सों को सक्रिय बनाए रखा । इस अवसर पर 60 से भी अधिक वर्षों से राजयोग तपस्या के मार्ग पर चल रहे वरिष्ठ चार्टड अकाउण्टेंट बी.के.जयेश भाई ने भी संस्था के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा ली गई पालना के अनुभव साझा किये तथा शारदा दीदी की सहयोगी बी.के.त्रिवेणी बहन ने भी राजयोग मेडिटेशन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला । यह पूरा कार्यक्रम लगातार पांच घण्टे तक चला.. जिसमें 800 से भी अधिक ब्रह्मावत्सों ने पूरे अनुशासन और लगन के साथ कार्यक्रम का लाभ लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही प्रत्येक आगंतुक ब्रह्मावत्स को बी.के.बहनों ने चन्दन का तिलक लगाकर सभागार में प्रवेश दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में ज्ञानोदय अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विनी कैथवास ने उपस्थित महिला वर्ग समूह को महिला रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी व सावधानियाँ बताई । इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने मोबाईल स्वीच ऑफ कर रख दिये थे । अंत में ब्रह्माकुमारीज़, नीमच सबझोन के डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने शारदा दीदी व जयेश भाई के साथ ही बी.के.त्रिवेणी बहन का तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सभी को आध्यात्मिक लाभ देने के लिए आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के आखरी चरण में सभी को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बनाया गया दिव्य ब्रह्माभोजन परोसा गया, जिसका सभी ने रसास्वादन लिया ।
-
Neemuch1 year agoब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
Neemuch3 years agoLive : 27 Feb.23 6pm to 7.30 PM, Khushiyan Aapka Intazr Kar Rahi hai by Bk Shivani
-
Neemuch2 years agoविश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) स्वामीनाथन नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे
-
Neemuch2 years agoसृष्टि चक्र के गुह्य रहस्यों की व्याख्या पर शिविर सम्पन्न
-
Neemuch2 years agoमेडिटेशन से हमारी वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्ठता और स्वभाव में सरलता आती है
-
Neemuch City3 years agoशिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए
-
Neemuch2 years agoजब सूनी कलाई में राखी बंधी तो उनकी आंखों से प्रेम की अश्रुधार बह निकली…
-
Neemuch2 years agoकेवल 10 मिनिट का सुबह शाम मेडिटेशन भी मन को संतुलित रखता है.. – डॉ. स्वामीनाथन



































