Connect with us

Neemuch

ब्रह्माकुमारी संस्थान में जनमाष्टमी पर्व पर सुन्दर झांकी एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

Published

on

प्रात: से देर रात तक चले कार्यक्रमों का 2000 से अधिक लोगों ने लाभ लिया
नीमच : दि. 16.8.17, ब्रह्ममुहूर्त में अमृतवेला 3.45 बजे से राजयोग तपस्या, प्रात: 6.30 से दिव्य सत्संग एवं संध्या सामुहिक ध्यान, महाभोग, श्रीकृष्ण की सुन्दर झांकी एवं विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति का 2000 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।

DSC_0374इस अवसर पर अपने संबोधन में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने सर्वकालीन, सर्वोच्च और 16 कला सम्पूर्ण देवता श्रीकृष्ण जो कि चारों युगों में सर्वशक्तिवान परमात्मा शिवबाबा की सर्वश्रेष्ठ रचना है, आपने श्रीकृष्ण के विभिन्न चरित्रों एवं लीलाओं से संबंधित किवदन्तियों एवं कथाओं का सत्य स्वरूप एवं आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया । आपने बताया कि श्रीकृष्ण के शास्त्रों एवं पुस्तकों में वर्णित समस्त चरित्र एवं लीलाएं रूपक हैं जिनका सत्य भावार्थ एवं रहस्य समझा ही नहीं गया और उन्हें माखनचोर, मटकीफोड़ एवं गोपियों के वस्त्र हरण तथा हिंसक रूप में दिखाकर सर्वश्रेष्ठ एवं 16 कला सम्पूर्ण, सम्पूर्ण अहिंसक, मर्यादापुरूषोत्तम, श्री कृष्ण की महिमा को धूमिल किया गया है । आज श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर विभिन्न लीलाओं का आध्यात्मिक रहस्य एवं सतयुगी चरित्र को सही अर्थों में जानने की बहुत अधिक आवश्यकता है, क्योंकि श्रीकृष्ण का निकट भविष्य में होवनहार कलियुगी महाविनाश के पश्चात सतयुगी स्वर्ग में पुनर्अागमन होने वाला है ।
इस अवसर पर विशाल सद् भावना सभागार के मंच पर बाल श्रीकृष्ण की अतिसुन्दर बाल झांकी सजाई गई थी जिसके सम्मुख विभिन्न बाल एवं युवा कलाकारों ने नृत्य, नाटक एवं लीलाएें प्रदर्शित कर हजारों लोगों की वाहवाही लूटी.. कु.नीतिका परिहार ने बालकृष्ण का सर्वाधिक सुन्दर श्रंगार किया साथ ही कृतिन लालवानी, स्तव्य गर्ग, मिष्ठी सैनी, नव्या, प्रिंस, हितैषी राठौर आदि ने राधे एवं कृष्ण के सुन्दर स्वांग प्रस्तुत किये तथा कु.साक्षी, शिक्षा, भारती, वेदिका गेहलोद, सुरभि रामावत, रिषिका यादव, नीलिशा आहूजा, सानवी सोनी, कुंकुम अहीर, पूजा, कविता, चार्वी आहूजा, परिणिति परिहार, आकाश सोनी, शिवांश नागदा, मोहित, अक्षय, शैलेन्द्र आदि बाल कलाकारों के अलावा श्रीमती वन्दना सोनी, श्रीमती भावना कस्तुरी एवं श्रीमती प्रीति नागदा ने भी सुन्दर भक्तिभाव के नृत्य प्रस्तुत किये । बाल कलाकार स्तव्य गर्ग द्वारा सिन्थेसाईज़र वादन के साथ ही राष्ट्रीय गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई । मुम्बई एवं राजस्थानी फिल्म जगत से पूर्व में जुड़े रहे कलाकार धर्मेन्द्र पाटीदार ने अपने सहयोगी कलाकारों कैलाश सुतार, धनराज अहीर, मनोज अहीर, राहुलदेव ने दो अलग अलग नृत्य नाटिकाएें प्रस्तुत कर सैंकड़ों दर्शकों की खूब तालियां बटोरी एवं वाहवाही लूटी । इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण के रूप नगरपालिका से सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी श्यामबिहारी सिंह ने ब्रह्माकुमारी संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्माबाबा का स्वांग धारण कर जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया जिसको सभी ने मुक्त कंठ से सराहा । कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया । कार्यक्रम के अंत में सभी को पवित्र प्रसाद, फल एवं पंजेरी वितरित की गई ।

Advertisement

Neemuch

जीरन (नीमच) में शिव धाम भवन में दिव्य प्रवेश एवं विशाल आध्यात्मिक कार्यक्रम

Published

on

By

शिव धाम का यह पवित्र भवन नगर को आध्यात्म की नई दिशा देगा – बी.के.सूर्य भाई

जीरन में शिव धाम भवन में दिव्य प्रवेश एवं विशाल आध्यात्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच (जीरन) : ‘‘जीरन नगरी में बना यह नवीन ‘शिव धाम’ अपनी आध्यात्मिक किरणों के द्वारा नगर में निरंतर सुख-शांति के प्रकम्पन्‍न प्रवाहित करेगा । इसके सुन्दर हॉल में हमेशा सेवाओं के कार्यक्रम चलते रहेंगे तथा विशेष ध्यान कक्ष के शक्तिशाली वाईब्रेशन हर राजयोग साधक को आध्यात्मिक शक्तियों से परिपूर्ण कर आंतरिक खुशी प्रदान करेगा ।’’ उपरोक्त विचार विश्‍व

विख्यात प्रेरक वक्‍ता, मानस मर्मज्ञ एवं संकल्प सिद्ध योगी ब्रह्माकुमार सूर्य भाई जी ने  अपने वक्तव्य में कहे । आप यहाँ ब्रह्माकुमारीज़ की विशाल दो मंजिला भवन के दिव्य प्रवेश के अवसर पर पधारे थे । आपके साथ ही प्रेरक वक्ता, दिव्य प्रभा एवं साहित्स सृजक, अन्तर्राष्ट्रीय विभूति राजयोगिनी बी.के.गीता बहन जी भी उपस्थित थे । दोनों विशिष्ट अतिथि द्वय ने शिवधाम के प्रवेश द्वार

पर ओम शान्ति की ध्वनि के साथ नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर दिव्य प्रवेश किया तथा शिव भोलानाथ के भण्डारे में अपने हाथों से भोग प्रसादी बनाई, तत्‌पश्‍चात बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित ब्रह्मावत्सों को संबोधित करके आध्यात्मिक सेवाओं के लक्ष्य देकर मार्गदर्शन दिया ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निर्भय, निश्चिंत और खुशहाल जीवन के लिए टिप्स देने वाले कार्यक्रम ‘सुख शांति की ओर कदम..’  का शुभारंभ अतिथि द्वय ने राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी, राजयोगी बी.के.सुरेन्द्र भाई, बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन एवं बी.के.वर्षा बहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।  अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश जी

मेहता एवं पूर्व न.पं.अध्यक्ष जीवराज धानुक ने किया । बी.के.सूर्य भाई जी तथा राजयोगिनी बी.के.गीता दीदी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभी को लाभान्वित किया तथा खुशहाल जीवन शैली के अनेक सहज, सरल उपाय बताऐ । स्वागत भाषण बी.के.सविता दीदी ने दिया तथा आभार प्रदर्शन बी.के.सुरेन्द्र भाई ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन द्वारा किया गया ।

Continue Reading

Neemuch

ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक पिताश्री ब्रह्माबाबा का स्मृति दिवस विश्‍व स्तर पर मनाया गया

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक पिताश्री ब्रह्माबाबा का स्मृति दिवस विश्‍व स्तर पर मनाया गया
नीमच : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान के संस्थापक पिताश्री ब्रह्माबाबा ने आध्यात्मिक रूप से संपूर्णता को प्राप्‍त कर 18 जनवरी-1969 को देह त्याग किया था । उनके स्मृति दिवस को संसार के 150 से अधिक देशों में विश्‍व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष उनके 56 वें स्मृति दिवस को सारे विश्‍व में फैले ब्रह्माकुमारीज़ के हजारों सेवाकेन्द्रों द्वारा गहन मौन तपस्या एवं दिव्य सत्संग के विशाल आयोजन कर मनाया गया । इसी श्रंखला में संस्थान के नीमच सबझोन एरिया के नीमच, नीमच सिटी, बघाना, मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन, मल्हारगढ़, पिपलिया मण्डी व नारायणगढ़ सेवाकेन्द्रों के साथ ही अनेक ग्रामीण केन्द्रों पर भी ब्रह्मा बाबा का 56वां स्मृति दिवस मनाया गया ।
इस विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरूआत ्ब्रह्ममुहुर्त अमृतवेला 3.30 बजे से ही सामुहिक राजयोग ध्यान तपस्या से हुई, जिसमें भारी ठंड होने के बावजूद 3.30 बजे से ही 50 से अधिक ब्रह्मावत्सों ने भाग लिया । तत्‌पश्‍चात प्रात: 6 से 11 बजे तक लगातार चले कार्यक्रम में राजयोग मेडिटेशन, ईश्‍वरीय महावाक्यों की मुरली क्लास, प्रात: कालीन भोग के पश्‍चात उपस्थित 500 से अधिक ब्रह्मावत्सों को विशेष गाजर का दूध तथा चार प्रकार के फल वितरित किये गए । राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी के संबोधन के बाद परमात्मा शिव को महाभोग स्वीकार करवाया गया । तत्‌पश्‍चात ब्रह्माबाबा के चरित्र दर्शन पर संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने अनुभव युक्त संस्मरण सुनाऐ तथा रनिंग कॉमेन्ट्री द्वारा राजयोग तपस्या में परम शांति की अनुभूति कराई गई । कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी सैकड़ों ब्रह्मावत्सों को महाभोग प्रसादी वितरित की गई । कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति दीदी ने किया ।

Continue Reading

Jawad

Published

on

By

देहभान से मुक्त आत्म स्थिति का अनुभव ही हमारी रक्षा करेगा – शारदा दीदी
नीमच में आयोजित राजयोग तपस्या शिविर में 800 से अधिक ब्रह्मावत्सों ने भाग लिया
नीमच : ‘‘अगर हम अपने जीवन से असंतुष्ट हैं या किसी व्यक्ति के व्यवहार से डिस्टर्ब होते हैं तो हमें अपने आप से बातें कर अपनी ही काउंसलिंग करनी है । अपनी आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना है । यह बात गहराई से महसूस करनी है कि इस सृष्टि रंगमंच पर हर व्यक्ति अपना रोल अदा कर रहा है । मुझे केवल अपनी भूमिका पर ध्यान देना है । यदि यह ध्यान रखें कि मैं इस सृष्टि नाटक में कैसे अपना पार्ट बेहतरीन ढंग से अदा कर सकता हूँ तो किसी दूसरे से दिया गया तनाव समाप्त हो जाएगा और क्षमा भाव जागृत होगा ।’’ उपरोक्त विचार विश्‍व विख्यात आध्यात्मिक विभूति बी.के.शारदा दीदी जी ने ब्रह्माकुमारीज़, पावन धाम परिसर में आयोजित विशाल राजयोग तपस्या शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने सफलता का मंत्र देते हुए बताया कि समय पर निर्भरता छोड़कर समय से पहले ही हमें खुद को आत्मशक्ति सम्पन्‍न बनाना होगा । इसके लिए कर्मयोगी की अवस्था में रहकर कर्म करें और बीच बीच में शरीर के भान से मुक्त होकर अशरीरीपन अर्थात आत्मस्थिति का अनुभव करें तो आत्मा बलवान होती चली जाएगी । एक बलवान और सशक्त आत्मा किसी भी आने वाली परिस्थिति का सामना सहज करके पार हो जाएगी । शारदा दीदी जी ने 45 मिनिट से अधिक अपनी कॉमेन्ट्री के द्वारा उपस्थित विशाल सभा को शक्तिशाली आध्यात्मिक संकल्प प्रदान कर असीम सुख-शांति का अनुभव करवाया । बीच-बीच में प्रश्‍नोत्तर द्वारा आपने सभा में उपस्थित सभी ब्रह्मावत्सों को सक्रिय बनाए रखा । इस अवसर पर 60 से भी अधिक वर्षों से राजयोग तपस्या के मार्ग पर चल रहे वरिष्ठ चार्टड अकाउण्टेंट बी.के.जयेश भाई ने भी संस्था के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा ली गई पालना के अनुभव साझा किये तथा शारदा दीदी की सहयोगी बी.के.त्रिवेणी बहन ने भी राजयोग मेडिटेशन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला । यह पूरा कार्यक्रम लगातार पांच घण्टे तक चला.. जिसमें 800 से भी अधिक ब्रह्मावत्सों ने पूरे अनुशासन और लगन के साथ कार्यक्रम का लाभ लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही प्रत्येक आगंतुक ब्रह्मावत्स को बी.के.बहनों ने चन्दन का तिलक लगाकर सभागार में प्रवेश दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में ज्ञानोदय अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विनी कैथवास ने उपस्थित महिला वर्ग समूह को महिला रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी व सावधानियाँ बताई । इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने मोबाईल स्वीच ऑफ कर रख दिये थे । अंत ‍में ब्रह्माकुमारीज़, नीमच सबझोन के डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने शारदा दीदी व जयेश भाई के साथ ही बी.के.त्रिवेणी बहन का तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सभी को आध्यात्मिक लाभ देने के लिए आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के आखरी चरण में सभी को ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बनाया गया दिव्य ब्रह्माभोजन परोसा गया, जिसका सभी ने रसास्वादन लिया ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch