Connect with us

Neemuch

Navdurga Utsav at Neemuch Centre (MP)

Published

on

नवरात्रि पर ब्रह्माकुमारी संस्थान में भव्य सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न
1500 से अधिक लोगों ने एकटक और अचंभित होकर कार्यक्रम को निहारा
नीमच : नवरात्रि पर नवदुर्गा आराधना, गरबा, नृत्य नाटिका, बेटी सशक्तिकरण, महिषासुरमर्दिनी नाटक आदि समसामयिक विषयों पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के ज्ञान मार्ग स्थित केन्द्र पर लगभग 65  कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सैकड़ों लोगों की वाहवाही लूटी एवं खुले दिल से प्रशंसा बटोरी । उक्त जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने बताया कि नीमच, मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन, मल्हारगढ़, पिपलिया आदि ब्रह्माकुमारी केन्द्रों से सम्बन्धित लगभग 65 से अधिक कलाकारों ने भव्य साज, सज्जा, श्रंगार एवं वेशभूषा के साथ गीत संगीत की प्रतिध्वनि में विभिन्न मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां विशाल सद्भावना सभागार के मंच पर प्रस्तुत की । इस अवसर पर बम्बई एवं राजस्थानी फिल्मों के पूर्व कलाकार धर्मेन्द्र पाटीदार एवं अदिती चेलावत ने अपने प्रमुख किरदार से सुसज्जित भव्य नृत्य नाटिका ‘महिषासुरमर्दिनी’ नृत्य नाटिका की भव्य प्रस्तुति दी, जिसमें महिषासुर के रूप में धर्मेन्द्र पाटीदार और माँ दुर्गा का भव्य विराट रूप प्रकट करते हुए अदिती चेलावत ने सर्वोत्तम प्रस्तुति दी । इस नृत्य नाटिका में नारद मुनि के रूप में कैलाश शर्मा, ब्रह्मा के रूप में सूरज नैनवाया, विष्णु के रूप में यश जैन, शंकर रूप में धनराज अहीर तथा बाल कलाकार कविता, नीतू एवं अजयराज ने भी अपनी भूमिका सफलता पूर्वक अदा की । सर्वप्रथम मनासा की कुमकुम ने स्वागत नृत्य तथा रामपुरा की शिवानी और अंजली ने राधे कृष्ण का रास प्रस्तुत कर जोरदार शुरूआत की, तत्पश्चात  जावद की दीपीका, परी और पलक ने एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया । नीमच सिटी की सरोज गेहलोद ने सरस्वती वंदना का नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी । मल्हारगढ़ से बसंती, भूरी, सरिता, प्रमिला, किरण, सुमित्रा एवं बबीता ने चालो धीरे धीरे गीत पर सुन्दर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया तत्पश्चात  नीमच सिटी की वंदना सोनी, भावना कस्तुरी, प्रियंका, स्नेहा एवं टीना ने पांच देवियों का भव्य श्रंगार कर महिषासुर वध की भव्य एवं शानदार प्रस्तुति देकर जबरदस्त जनसमर्थन व तालियां बटोरी । इस नृत्य नाटिका में महिषासुर राक्षस के रूप में बृजमोहन सैनी ने शानदार प्रस्तुति दी । तत्पश्चात  जीरन से कुसुम, कीर्ति, मीना, कल्पना, रचना, अन्तिमबाला, रितु, पूजा एवं माला ने सुंदर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया । नीमच की सोनल गुजराती ने एकल गुजराती डांस की शानदार प्रस्तुति की तथा पिपलिया मंडी की मोना, कनक, मुस्कान, खुशबू, लता, रेखा, बुलबुल, पिंकी और पूजा ने एक सुंदर गु्रप डांस देवी की आराधना में प्रस्तुत किया । रामपुरा की ज्योति, रीना, शिवानी, सपना और भावना ने मिलकर डांडिया रास की प्रस्तुति दी ।मनासा की प्रिया, सलोनी, बुलबुल और कुंकुम ने थारे बिना श्याम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । इसके पश्चात दी जाने वाली प्रस्तुति ने तो सारे हॉल में सन्नाटा और रोमांच की लहर फैला दी क्योंकि महिषासुर के रूप में सिने कलाकार धर्मेन्द्र पाटीदार की दहाड़ती आवाज ने सभी के रोमांच खड़े कर दिये और उसके जुल्मों सितम तथा अत्याचार के दृश्य देखकर भय की लहर व्याप्त हो गई तब अदिती चेलावत ने महादुर्गा के रूप में प्रकट होकर महिषासुर के साथ युद्ध कर उसका वध किया । यह दृश्य सभी के दिलो दिमाग पर छा गया । कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में नीमच ब्रहमाकुमारी संस्थान के नीमच क्षैत्र से सम्बन्धित 22 राजयोग तपस्विनी ब्रहमाकुमारी बहनों का जब मंच पर आगमन हुआ तो पूरा ज्ञान सागर परिसर 1500 से अधिक लोगों की तालियों से गुंजायमान हो उठा । इन तपस्वी बहनों के सम्मान में नीमच की प्रीति नागदा, भावना कस्तुरी, अदिती चेलावत, गरिमा माहेश्वरी एवं सविता सैनी ने अलग अलग देवी वन्दना के सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर इन ब्रहमाकुमारी बहनों पर पुष्प बरसाऐ तथा सूरज नैनवाया ने आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा गीत प्रस्तुत कर ब्रहमाकुमारी बहनों का सम्मान किया । कार्यक्रम के अन्त में 22 जोड़ों ने 22 ब्रहमाकुमारी तपस्वी बहनों का मानसम्मान कर भेंट पूजा से अभिनन्दन किया । कार्यक्रम समापन के पूर्व राजयोगिनी ब्रहमाकुमारी सविता दीदी ने अपना आशीर्वचन दिया तथा कार्यक्रम कर संचालन बी.के.सुरेन्द्र भाई ने किया । कार्यक्रम में आए हुए सभी 1500 से अधिक दर्शकों को पवित्र स्वल्पाहार करवाया गया ।

Advertisement

Neemuch

त्रिदिवसीय तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली केम्प का समापन सम्पन्‍न

Published

on

By

त्रिदिवसीय तनाव मुक्त खुशहाल जीवन शैली केम्प का समापन सम्पन्‍न
विधायक सहित अनेकानेक गणमान्य नागरिकों ने शिविर का लाभ लिया
नीमच : दि. 29.10.25 ‘‘सारे दिन में हम कितनों से मिलते हैं, लेकिन हम अपने आप से क्या कभी मिल पाते हैं, हम दूसरों से सम्बन्ध तो मधुर बनाने का प्रयास करते हैं, किन्तु हमें अपने आप से सम्बन्ध बनाने के लिए समय भी नहीं है.. समझ भी नहीं है.. न तो हम अपने मन को समझ पाते हैं और हर बात के लिए मन को दोषी ठहरा देते हैं, जबकि सबसे अच्छा दोस्त हमारा मन ही हो सकता है । लेकिन मन को तो हमने दुश्‍मन बनाके रखा है । इन सब नासमझियों का एक ही कारण है कि हम स्वयं को देह मानकर जीवन जी रहे हैं। जबकि वास्तविकता तो ये है कि ‘मैं’ अर्थात ही एक चैतन्य शक्ति आत्मा.. आत्मा का ज्ञान न होने से ही देह अभिमान के कारण ही हम और हमारी कर्मेन्द्रियां काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार के वशीभूत हो जाती हैं । जब आत्मा का सत्य ज्ञान प्राप्त हो जाता है तो आत्मा के मूल गुण ही सुख, शांति, प्रेम, आनन्द, पवित्रता, ज्ञान और शक्ति है, और इन्हीं गुणों की तलाश में मानव दर-दर भटक रहा है । राजयोग मेडिटेशन हमें ज्ञान के इन मूल तत्वों से अवगत करवाता है और परमात्मा से सम्बन्ध स्थापित करके सुख, शांति, आनन्द के खजानों से भरपूर बना देता है’’ उपरोक्त विचार हर हाल में खुशहाल शिविर के तीसरे व अंतिम दिन विश्‍व विख्यात प्रेरक वक्‍ता प्रो.ई.वी.गिरीश ने व्यक्त किये । प्रोफेसर गिरीश ने शिविर के अंतिम सत्र में राजयोग मेडिटेशन के विधि विधान से अवगत करवाते हुए 15 मिनिट तक अपने शब्दों की कॉमेन्ट्री द्वारा सुख, शांति, प्रेम व आनन्द की गहन अनुभूति भी करवाई ।
अंतिम सत्र के प्रारंभ में प्रोफेसर ई.वी.गिरीश, विधायक दिलीप सिंह परिहार, सिविल जज शोभना मीणा, राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, हार्टफुलनेस ग्रुप के राजमल व्यास, इंजिनियर बी.एल. गौर, पर्यावरण मित्र जगदीश शर्मा आदि ने दीप प्रज्‍जवलित कर सत्र का शुभारंभ किया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने सत्र के शुरू में अपने उद्‌बोधन में ब्रह्माकुमारी संस्थान के मानव उत्थान की की दिशा में विश्‍व व्यापी प्रयासों की सराहना की । शिविर के मध्यकाल में बी.के.सविता दीदी ने कॉमेन्ट्री देकर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन बी.के.सुरेन्द्र भाई ने किया ।

Continue Reading

Neemuch

सेकेण्डरी स्कूल के 800 विद्यार्थियों को ‘डिजिटल डिटॉक्स’ कार्यक्रम देकर प्रो.गिरीश ने लाभान्वित किया

Published

on

By

मोबाईल, टीवी के एडीक्शन से सचेत कर छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए जागृत किया
नीमच : दि. 28.10.25 ‘‘हम सारे दिन में जो भी अच्छा या बुरा लगातार करते हैं मस्तिष्क उसको नहीं जानता किन्तु उन कार्यों को आगे के लिए सरल करता जाता है और ब्रेन एक इनसाईड पाथ वे बना देता है, यही हमारी एडिक्शन अर्थात आदत बन जाती है । यदि रात को थक कर रिलेक्‍स होने के ल‍िए मोबाईल देखकर सोना चाहते हैं तो ब्रेन रिलेक्स होने के बजाए सुपर एक्टिव हो जाता है तथा रात्रि को नींद के लिए आवश्यक हारमोन ‘मेलाटॉनिन’ का बनना एकदम कम कर देता है, जिससे आगे चलकर अनिद्रा की बीमारी बढ़ती चली जाती है । स्क्रीन की ब्लू लाईट आंखों पर दुष्प्रभाव डालती है जिसका मस्तिष्क पर भी बहुत बुरा असर होता है ।’’ उपरोक्त जानकारियाँ सेकेण्डरी स्कूल 800 से अधिक विद्यार्थियों को दो सेशन के कार्यक्रमों में प्रोफेसर ई.वी.गिरीश ने अपने उद्‌बोधन से प्रदान की ।
प्रोफेसर गिरीश ने हंसी और खेल खेल में विद्यार्थियों को ‘मार्शमेलो इफेक्ट’ से अवगत करवाया जिसमें खाने की स्वादिष्‍ट मिठाई देकर आत्म नियंत्रण का परीक्षण किया गया । कुछ ने तुरंत खाई, कुछ ने थोड़े समय बाद लेकिन कुछ विद्यार्थिंयों ने आत्मनियंत्रण रखकर पुरूस्कार जीतने तक नहीं खाई । इन सभी का कुछ वर्षों बाद सर्वे करने पर पता चलता है कि आत्म नियंत्रण वाले विद्यार्थी सर्वाधिक सफल पाए गए । उनका आत्मनियंत्रण मेडिटेशन के परिणाम स्वरूप था ।
प्रोफेसर ई.वी.गिरीश ने आज की पीढ़ी के स्वभाव को समझाते हुए बताया कि ये वर्ग इंस्टेंट ग्रेटिफिकेशन अर्थात परिणाम चाहे जो हो उनके मन को तत्काल संतुष्टि चाहिए, इसीलिए फास्ट फूड, विभिन्‍न प्रकार के नशे के आदि होकर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । आपने सभी विद्यार्थियों को शार्प मेमोरी का खेल खिलाते हुए 15 चीजों के नाम सुनाऐ जिन्हें अपने ब्रेन में नोट कर रिपीट करना था, किन्तु उसमें कोई विद्यार्थी पास नहीं हुआ, तब प्रोफेसर गिरीश ने इन्हीं चीजों को एक छोटी सी स्टोरी से जोड़कर सुनाया तो लगभग सभी विद्यार्थी उन चीजों के नाम दोहराने में सफल हुए । आपने लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के सी.ई.ओ. का उदाहरण देकर बताया कि नेटफ्किक्स की सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी नींद है, इसलिए अपने एपिसोड एैसे बनाते हैं जिससे अगले एपीसोड का बेताबी से इंतजार रहता है । और इस प्रकार सोश्यल मिडिया हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है । प्रोफेसर गिरीश ने सबको सावधान करते हुए समझाया कि आज की छात्र पीढ़ी के लिए स्कूलों में आध्यात्मिक कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जानी चहिए, क्योंकि हर विद्यार्थी स्कूल से मिला सबक उम्रभर याद रखता है ।
एक रिसर्च का हवाला देकर प्रो.गिरीश ने बताया कि ब्रह्ममुहुर्त्त में 3.30 बजे से 4.30 बजे के मध्य मस्तिष्क में बेस्ट हार्मोन्स उत्सर्जित होते हैं । यदि उस समय जागृत अवस्था में मेडिटेशन किया जाए तो स्वास्थ्य को बहुत लाभ मिलता है । इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले कार्मल कान्वेंट और क्रिएटिव माइण्ड स्कूल के लगभग 800 सेकेण्डरी विद्यार्थियों से प्रोफेसर गिरीश ने गुरूदक्षिणा के रूप में पांच वचनों की मांग की जिसमें पहली अपनी माँ से रोज एक बार प्यार से लिपट जाना, दूसरा अपने पापा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना, तीसरा रात को सोते समय और सुबह उठते समय परमात्मा का स्मरण कर उनसे गुडनाईट और गुडमार्निंग करना, अपने स्कूल के शिक्षकों और स्टॉफ से आदर पूर्वक नमस्ते करना तथा पांचवा अपने छोटे भाई बहनों से लड़ाई झगड़ा न करके प्यार से व्यवहार करना ..।
कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया तथा अंत में सभी को पवित्र प्रसादी प्रदान की गई ।

Continue Reading

Neemuch

खचाखच भरे हॉल में सब हुए खुशहाल

Published

on

By

‘हर हाल में खुशहाल’ कार्यक्रम को भारी सफलता मिली
नीमच : दि. 26.10.25 ‘‘कोई व्यक्ति जो किसी हिरो हिरोइन का फेन होता है तो उनके जैसा हेयर स्टाइल, ड्रेस या टैटू बनवाकर उनको फॉलो करने की कोशिश करता है, हम भी 33 करोड देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा भावना रखते हुए पूजा पाठ तो करते हैं किन्तु उनके जैसी चेहरे पर मुस्कुराहट अथवा उनका एक भी गुण क्या अपने में धारण करने की कोशिश करते हैं ? और जो कमियाँ हमारे अन्दर हैं वही हमारी खुशी को नष्ट करती हैं । खुशी किसी देवता के वरदान या आशीर्वाद से नहीं मिलती, ये तो हमें अपने कारणों को जानकर उसका निवारण खुद को ही करना होगा तो हमारा जीवन खुशहाल बन जाएगा’’ उपरोक्त विचार विश्‍व विख्यात प्रेरक वक्‍ता, विश्‍व विभूति प्रोफेसर ई.वी.गिरीश ने नीमच सद्‌भावना सभागार में खचाखच भरी सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने बताया कि मनुष्य की 80% बिमारियों का कारण साइकोसोमेटिक अर्थात मनोस्थिति से संबन्ध रखती है, यदि हम राजयोग मेडिटेशन से अपने मनोभावों को नियंत्रण करना सीख जाऐं तो अनेकानेक रोगों से बचा जा सकता है । प्रोफेसर गिरीश ने बीच बीच में अनेक हंसी खुशी के फव्वारे छोडते हुए कहा कि दिन ‘‘दिन की खुशहाली और रात को चैन की नींद के लिए हमें अपने मस्तिष्क में डिपॉजिट होने वाली स्मृतियों पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है.. जैसे छोटे मासूम बच्‍चे कोई भी अच्‍छी या बुरी घटना जल्दी ही भूल जाते हैं और अपना सामान्य व्यवहार करने लगते हैं aठीक इसी प्रकार हर युवा या बुजुर्ग को भी अपने अंदर अपना बचपन जरूर जिंदा रखना है, ताकि हम कष्टदायक स्मृतियों को अपने मस्तिष्क रूपी हार्ड डिस्क से डिलीट कर सकें और खुशी देने वाले अनमोल पलों को याद कर सेव कर सकें ।’’
प्रोफेसर गिरीश ने एकाग्रता का मंत्र देते हुए कहा कि हमारा मन और बुद्धि ये दोनों एक ही दिशा में कार्य करेंगे तभी हमारी एकाग्रता से हमारे संकल्पों की सफलता अवश्य होगी ।
इस अत्यधिक सफल कार्यक्रम के प्रारंभ में फैमिली कोर्ट के स्पेशल जज श्री कुलदीप जी जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, मेडिकल कॉलेज के डीन आदित्य जी बरेड, ज्ञानोदय विश्‍व विद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती माधुरी चौरसिया, डॉ. अशोक जैन, पूर्व विधायक नन्द किशोर जी पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजेसेवी संतोष जी चौपडा, सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर के कमाण्डेंट प्रमोद जी साहू, फस्ट बटालियन के कमाण्डेंट श्री विजय कुमार आदि ने राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी, प्रो. ई.वी.गिरीश एवं बी.के.सुरेन्द्र भाई के साथ मिलकर अनेक दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । श्रीमती स्वाति चौपड़ा एवं वंदना खण्डेलवाल ने प्रो.ई.वी.गिरीश को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया । स्वागत भाषण बी.के.सविता दीदी द्वारा दिया गया तथा आभार प्रदर्शन बी.के.सुरेन्द्र भाई ने किया, कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.श्रुति बहन द्वारा किया गया । अंत में सभी को पवित्र प्रसादी के पेकेट प्रदान किये गए।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch