Connect with us

news

संकल्प सिद्ध राजयोगी बी.के.सूर्य भाई का नीमच जिले में एक दिवसीय प्रवास

Published

on

सर्वशक्तिवान परमात्मा को बुद्धि से समर्पण जीवन को आनन्दमय कर देता हैै– सूर्य भाई

नीमच : 6 अप्रेल-2019,       “वर्तमान पारिवारिक, भौगोलिक, प्राकृतिक तथा राजनैतिक परिस्थितियों के कारण तनाव की वृद्धि अपने चरम पर है । कुछ देश तो इन कारणों से सर्वनाश के कगार पर पहुंच चुके हैं, किन्तु आध्यात्मिक पृष्ठभूमि से ओतप्रोत भारत देश सर्वशक्तिवान परमात्मा की अवतरण भूमि और संसार का सर्वोच्च तीर्थ होकर सदैव पूज्य एवं वंदनीय है तथा शीघ्र ही निकट भविष्य में अपनी आध्यात्मिक क्रान्ति और पवित्रता की सर्वोच्च शक्ति के कारण अपना भारत सारे विश्व का सिरमौर बनकर सबका नेतृत्व एवं मार्गदर्शन करेगा, किन्तु हर भारतवासी का यह भी कर्तव्य है कि वह इस आध्यात्मिक रहस्य को पहचानकर और देह अभिमान से मुक्त होकर सर्वोच्च आध्यात्मिक स्थिति ‘आत्म स्वरूप’ का सतत् अनुभव करते हुए उस निराकार निरंजन एवं प्रकाश स्वरूप परमात्मा को पहचानकर राजयोग ध्यान पद्धति के माध्यम से अपनी बुद्धि का तार उससे जोड़कर उस सर्वशक्तिवान से मिलने वाली सुख, शांति, प्रेम व आनन्द की किरणें अपने भीतर आत्मसात करके यह प्रकाश सारे विश्व में फैलाऐ, इस प्रक्रिया से दोहरा लाभ होगा पहला तो यह कि व्यक्ति स्वयं निजी और पारिवारिक तौर पर तनाव से मुक्त होकर परम आनन्द की अनुभूति करेगा और दूसरा अपने शक्तिशाली आध्यात्मिक प्रकम्पनों से  महत्वपूर्ण लाभ यह मिलेगा कि संसार का प्रत्येक प्राणी मात्र एैसे व्यक्ति को अपना सहयोगी प्रतीत होगा और इसी सिद्धांत में विश्व कल्याण समाया हुआ है ।” उपरोक्त विचार मानस मर्मज्ञ महर्षि, संकल्प सिद्ध राजयोगी एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हर समस्या का समाधान प्रदान करने वाले राजयोगी बी.के.सूर्य भाई जी ने ज्ञान सागर परिसर में एक विशाल आध्यात्मिक सभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । बी.के.सूर्य भाई जी के साथ प्रखर आध्यात्मिक वक्ता, शिव शक्ति राजयोगिनी बी.के.गीता दीदी जी का एक दिवसीय अल्प प्रवास पर नीमच जिले में आगमन हुआ तथा अल्पप्रवास के दौरान ही आपने चार संक्षिप्त आध्यात्मिक कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई । सर्वप्रथम सांध्यकालीन गहन राजयोग ध्यान तपस्या कार्यक्रम का संचालन किया तथा रात्रि 9 बजे के  लगभग ब्रह्माकुमारी संस्थान के जावद स्थित राजयोग साधना केन्द्र का भ्रमण एवं अवलोकन किया तथा आज नीमच के विशाल सद्भावना सभागार में एक आध्यात्मिक सभा को संबोधित करते हुए सुख शांति सम्पन्न सहज जीवन व्यतीत करने के अनेकानेक टिप्स दिये साथ ही नीमच, बघाना, नीमच सिटी, मनासा, रामपुरा, जीरन, जावद, सिंगोली, मल्हारगढ़ तथा पिपलिया मण्डी स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग साधना केन्द्र की संचालिका एवं राजयोग तपस्विनी 25 से अधिक ब्रह्माकुमारी बहनों के संगठन की विशेष राजयोग तपस्या के कार्यक्रम का भी संचालन बी.के.सूर्य भाई जी ने किया । इन सभी कार्यक्रमों में संपूर्ण विश्व में शांति की कामना से विशेष राजयोग तपस्या का प्रावधान रखा गया । इन कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित आध्यात्मिक जिज्ञासुओं द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों एवं समस्याओं का सहज समाधान भी बताया गया । सभी कार्यक्रमोंं के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के नीमच क्षेत्रिय निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अतिथियों व सर्वसहयोगियों का आभार प्रकट किया ।

 

Advertisement

Neemuch

नवदुर्गा स्वरूपा ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को सम्मानित किया गया..

Published

on

By

नवदुर्गा स्वरूपा ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों को सम्मानित किया गया..
नीमच (जीरन) : दि. 27.9.25, ब्रह्माकुमारी संस्थान के नवनिर्मित भवन ‘शिव धाम’ के भव्य हॉल में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों का अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अष्टभुजाधारी महादुर्गा के स्वरूप में श्रृंगारित कु. दीपीका पंवार को मंच पर विराजमान किया गया । महादुर्गा की आरती श्रीमती कुसुम राजोरा ने सुंदर नृत्य के साथ प्रस्तुत की.. साथ ही श्रीमती कौशल्या राजोरा, किर्ती गुर्जर, अनिता माली, कल्पना तांवरे, ललिता राठौर एवं कुसुम राजोरा ने ग्रुप डांस में सुंदर गरबा एवं दुर्गा स्तुति की भव्य प्रस्तुति बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के सम्मुख दी । कु. वेदिका पाटोदी एवं कु. दिव्यता राठौर ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये । कार्यक्रम की शुरूआत में 24 ब्रह्माकुमारी तपस्वी बहनों के आगमन पर सभी ने खड़े होकर करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया तथा मंच पर विराजित होने के पश्‍चात उनको आत्म स्मृति की चमकीली बिंदिया व लाल दुपट्टे पहनाकर देवी रूप में श्रृंगारित किया गया तथा सभी ने उनपर पुष्प वर्षा कर हर्ष ध्वनि के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया ।

Continue Reading

Neemuch

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
नीमच : 15 अगस्त, ब्रह्ममुहुर्त्त अमृतवेला में 3.30 बजे से देश को स्वतंत्रता दिलाने में हुए बलिदानियों को याद करके गहन राजयोग तपस्या की गई । तत्‌पश्‍चात प्रात: 6 से 8.30 बजे तक नित्य प्रात:कालीन दिव्य सत्संग एवं सामुहिक राजयोग ध्यान के पश्‍चात पावन धाम परिसर में श्री श्री राजयोगेश्‍वर शिव मंदिर के सम्मुख ब्रह्माकुमारीज़ सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी व सबझोन निदेशक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी.के.श्रुति बहन, बी.के.ज्योति बहन सहित अन्य ब्रह्माकुमारी बहनों की उपस्थिति भी थी। राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर बड़ी संख्या मे उपस्थित बी.के.भाई बहनों को बी.के.सविता दीदी ने राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रहित के लिए अपने तन-मन-धन से सेवा करने की शपथ दिलाई गई । अंत में सभी को महाभोग की प्रसादी वितरित की गई ।

Continue Reading

Neemuch City

शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए

Published

on

By

नीमच : ब्रह्माकुमारीज़ ईश्‍वरीय विश्‍व विद्यालय द्वारा आयोजित शिवरात्रि आध्यात्मिक समागम ब्रह्ममुहुर्त से लेकर देर रात तक चलता रहा । इस समागम में लगभग 8000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए । प्रात:कालीन सत्र में शिवध्वजारोहण, आध्यात्मिक सत्संग और महाभोग का आयोजन हुआ तथा सांध्यकालीन सत्र में विशाल शिव दर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी, द्वादश ज्योर्तिर्लिंगम की सुंदर विशाल झांकी, विशाल सद्‌भावना सभागार में निरंतर आध्यात्मिक फिल्मों का प्रदर्शन व राजयोग साधना पिरामिड में कतारबद्ध होकर भक्तों द्वारा दर्शन व योग साधना का लाभ लिया गया । इस अवसर पर लगभग 1000 लोगों ने विश्‍व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय विभूति बी.के.शिवानी जी के नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रजिस्ट्रेशन करवाकर नि:शुल्क प्रवेश पत्र भी लिये ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Neemuch