Uncategorized
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा देशभक्ति की अनमोल सेवा दी जा रही है..
हर्ष.. हर्ष.. जय.. जय.. के उद्घोष ने जवानों में भर दिया जोश
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा देशभक्ति की अनमोल सेवा दी जा रही है..
नीमच : दि.24.8.19 भारतीय सेना सहित देश के विभिन्न सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों के वे अधिकारी और जवान जो स्वास्थ्य, मानसिक व शारिरीक अक्षमता के कारणों से सुरक्षा बल में रहते हुए भी अपनी सक्षम सेवायें प्रदान नहीं कर पाते हैं तथा डिप्रेशन, तनाव और हताशा के शिकार हो जाते हैं एैसे जवानों एवं अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रकार के रिफ्रेशर कोर्सेस के अलावा तत्काल कारगर आध्यात्मिक प्रयासों की भी आवश्यकता महसूस की गई । इन्ही ठोस व कारगर प्रयासों के अन्तर्गत विभिन्न सुरक्षाबलों के जवानों व अधिकारियों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा देश भर में अपनी नि:स्वार्थ व नि:शुल्क सेवायें प्रदान की जा रही हैं ।
नीमच सी.आर.पी.एफ. की आर.टी.सी. शाखा द्वारा पिछले लम्बे समय से मानसिक व शारिरीक रूप से कुछ कमजोर जवानों व अधिकारियों के मनोबल में वृद्धि के लिए रिफ्रेशर कोर्स चलाए जा रहे हैं , जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान की नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ अनमोल सेवायें निरन्तर ली जा रही हैं, इसी श्रंखला में नीमच ज्ञान मार्ग स्थित ब्रह्माकुमारी परिसर के विशाल सदभावना सभागार में 125 से अधिक जवानों एवं अधिकारियों के लिए ‘प्रेरणा एवं जोश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत करते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने एक शेर पढ़ा “अब आंधियाँ ही करेंगी रोशनी का फैसला… जिस दिये में जान होगी वो दिया रह जाएगा..”इस पर तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा.. बी.के. सुरेन्द्र भाई ने अनेक प्रेरक एवं जोश भर देने वाले उदाहरण देकर अपने ही अंदाज में सभी को प्रेरित किया तो देखा गया कि वे सभी चेहरे अचानक ही खिल उठे । जो कुछ देर पहले हताश और निराश दिखाई दे रहे थे ।” बी.के.सुरेन्द्र भाई ने “हर्ष.. हर्ष.. जय.. जय..’ का उद्घोष लगातार सभी से करवाकर उमंग उत्साह एवं जोश की लहर पैदा कर दी और सभी को ये शेर सुनाकर लक्ष्य दिया “फलक को ज़िद है जहाँ बिजलियाँ गिराने की.. हमें भी जिद है वहीं आशियाँ बनाने की…’ इसके पश्चात ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका वरिष्ठ राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने प्रासंगिक उदाहरण एवं कहानी सुनाकर सभी के मनोबल में वृद्धि के लिए राजयोग मेडिटेशन के अनेक चमत्कारी परिणामों से अवगत करवाया तथा रनिंग कॉमेंट्री के द्वारा शक्तिशाली विचार देकर मद्धम संगीत की पार्श्व ध्वनि में राजयोग मेडिटेशन का गहन अभ्यास करवाया । कार्यक्रम का संचालन सटिक टिप्पणियों के साथ बी.के.श्रुति बहन ने किया तथा अंत में प्रेरक राष्ट्रीय गीत “ताकत वतन की हमसे है.. हिम्मत वतन की हमसे है.. इज्जत वतन की हमसे है.. इंसान के हम रखवाले..’ के गूंजने पर सभी जवानों व अधिकारियों ने खड़े होकर जोश खरोश के साथ यह गीत दोहराया और कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Uncategorized
एक लाख वर्ग फीट में ब्रह्माकुमारीज़ के ‘शिव मानसरोवर’ परिसर का निर्माण होगा

भूमि जागरण कार्यक्रम में विधायक, नपा अध्यक्ष सहित सैंकड़ों ब्रह्मावत्सों ने भाग लिया
नीमच : दि. 23.3.25, आज प्रात: 6.30 बजे से ही ग्राम बरूखेड़ा के बड़े तालाब के पास बायपास फोरलेन पर नीमच व मन्दसौर जिले के दस शहरी व 20 ग्रामीण स्थानों से सैंकड़ों ब्रह्मावत्सों का जमावड़ा प्रारंभ हो गया । यह अवसर था अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा एक लाख वर्ग फीट भूमि पर ‘शिव मानसरोवर’ का एक विशाल परिसर विकसित किये जाने के लिए भू-जागरण राजयोग तपस्या कार्यक्रम का । नीमच के अलावा जावद, मनासा, रामपुरा, जीरन, मल्हारगढ़, पिपलिया मण्डी, नारायणगढ़ आदि नगरीय क्षैत्रों तथा इनसे संबंधित 20 से अधिक ग्रामीण क्षैत्रों के सैंकड़ों राजयोगी ब्रह्मावत्स बरूखेड़ा तालाब के पास भूमि पर एकत्रित हुए तथा प्रात: 6.30 बजे से ही गहन राजयोग तपस्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रस्तावित ‘शिव मानसरोवर’ परिसर में निर्मित होने वाले लगभग चौदह हजार वर्ग फीट के विशाल हॉल के अलावा 35 फीट ऊंचे शिवलिंगाकार राजयोग साधना स्थल का निर्माण किया जाना । इसके अलावा शिव भोलानाथ का विशाल भण्डारा, आवासीय परिसर, हिलींग गार्डन, झरने, फव्वारे व खूबसूरत बगीचे आदि के साथ ही अलौकिक चार धाम का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है । यह स्थान पूरे नीमच जिले में एक अद्वितीय खूबसूरती अपने में समेटे आध्यात्मिक एवं धार्मिक पवित्र धाम के रूप में विकसित किया जावेगा । उपरोक्त जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने बताया कि फोरलेन बायपास पर स्थित ग्राम बरूखेड़ा के बड़े तालाब के नजदीक लगभग एक लाख वर्ग फीट में यह परिसर विकसित किया जावेगा । इस हेतु आज प्रात: काल से प्रथ्वी तत्व के भू-जागरण हेतु गहन राजयोग तपस्या के साथ ही स्नेह सम्मेलन व विशाल पवित्र ब्रह्माभोज का आयोजन रखा गया जिसमें नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, बरूखेड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच कचंन मांगीलाल माली, प्रसिद्ध उद्योगपति डी.एस. चौरड़िया, वासुदेव गर्ग एवं सहकारिता संघ के प्रदेशाध्यक्ष मदनलालजी राठौर आदि ने दीप प्रज्जवलित कर आध्यात्मिक समागम का शुभारंभ किया तथा सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने शुभकामनाओं में ‘शिव मानसरोवर’ परिसर के निर्माण कार्य में तन-मन-धन से अपना सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने निर्माणाधीन शिव मानसरोवर परिसर की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा सभी मंचासीन अतिथियों के साथ ही उपस्थित सैंकड़ों ब्रह्मावत्सों ने दो पवित्र ‘शिव मानसरोवर कलश’ में अपनी सहयोग राशि डालकर भोलेनाथ की भंडारी का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के अंत में सभी सैंकड़ों उपस्थित ब्रह्मावत्सों ने पवित्र ब्रह्माभोजन प्रसादी का रसास्वादन किया तथा सारे कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी श्रुति दीदी ने किया ।
Uncategorized
संविधान के पालन से राष्ट्रोन्नति एवं ईश्वरीय विधान के पालन से आत्मोन्नति होगी

ब्रह्माकुमारी संस्थान में राष्ट्रध्वज लहराकर राष्ट्रोन्नति की शपथ ली गई
नीमच: दि. 26 जनवरी ‘‘प्रत्येक राष्ट्र एवं राष्ट्र के नागरिकों का हित उस देश में लागू होने वाले विधि-विधान के पालन में समाया है । संविधान का पालन देश में प्रेम, एकता, सद्भावना एवं अनुशासन बनाए रखने में बहुत उपयोगी रहता है । किन्तु मनुष्यात्मा यदि देश के संविधान के साथ ईश्वरीय एवं आध्यात्मिक विधि-विधान का पालन कर अपने आचरण में उतारे तो देव पद की प्राप्ति के साथ निकट भविष्य में आने वाली स्वर्णिम सतयुगी दुनिया की हकदार बनेगी।’’ उक्त विचार ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । आपने सारे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय शांतिदूत के रूप में सेवारत ब्रह्माकुमारी संस्थान के पवित्र व आध्यात्मिक नीति-नियमों का हवाला देकर बताया कि इस ईश्वरीय विधान के पालन से 150 से अधिक देशों के लाखों परिवार आज की तनावमय वैश्विक परिस्थितियों में भी तनावमुक्त खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, साथ ही अपने राष्ट्र की उन्नति में संपूर्ण मददगार हैं ।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता बहन के नेतृत्व में राष्ट्र ध्वज लहराकर सभी ने राष्ट्र गीत गाया, तत्पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित ब्रह्मावत्सों ने विश्व कल्याण की कामना से स्वपरिवर्तन से विश्व परिवर्तन की प्रतिज्ञा ग्रहण की साथ ही सविता दीदी ने सभी को देश में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का पूर्ण समर्थन कर सहयोगी बनने की प्रतिज्ञा दिलवाई । अंत में सभी को मिठाई वितरण की गई ।
Jawad
ब्रह्माकुमारीज़ नीमच सबझोन के जावद केन्द्र पर ईश्वरीय रक्षाबंधन

जावद (नीमच) : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विश्व के 150 देशों में ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम लगभग 1 माह तक चलाया जाता है, इसी के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारीज़ जावद केन्द्र पर संस्थान की सबझोन संचालिका आदरणीया बी.के.सविता दीदी जी द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित ब्रह्मावत्सों को ईश्वरीय शक्ति सम्पन्न.. दिव्य ज्योति का प्रतीक रक्षासूत्र बांधकर सभी का मुख मीठा कराया गया ।
-
Neemuch11 months ago
ब्रह्माकुमारीज़ ‘पावन धाम’ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
-
Neemuch2 years ago
Live : 27 Feb.23 6pm to 7.30 PM, Khushiyan Aapka Intazr Kar Rahi hai by Bk Shivani
-
Neemuch2 years ago
विश्व विख्यात प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) स्वामीनाथन नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे
-
Neemuch3 years ago
हैल्दी एण्ड हैप्पी बनने के लिए मेडिटेशन का गहन अभ्यास करवाया
-
Neemuch2 years ago
सृष्टि चक्र के गुह्य रहस्यों की व्याख्या पर शिविर सम्पन्न
-
news3 years ago
ब्रह्माकुमारीज़ के संस्थापक ब्रह्माबाबा का 146 वाँ जन्मोत्सव सारे विश्व में मनाया गया
-
Neemuch2 years ago
मेडिटेशन से हमारी वाणी में मधुरता, कर्मों में श्रैष्ठता और स्वभाव में सरलता आती है
-
Neemuch City2 years ago
शिवरात्रि के विशाल आध्यात्मिक समागम में हजारों लोग सम्मिलित हुए